BMCM Box Office Day 20: आखिरी सांस तक लड़ रहे हैं 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मैदान' संग कमाई में तगड़ा कॉम्पिटिशन
Akshay Kumar और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। दुनियानभर में 105 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म मंगलवार को कमाई के मामले में Ajay Devgn की मैदान को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई। BMCM घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अब भी इतनी दूर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अजय देवगन असल जिंदगी में भले ही अच्छे दोस्त हों, लेकिन इनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकरा ही जाती हैं। इस ईद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
जहां असल जिंदगी की कहानी के साथ अजय देवगन 'मैदान' में उतरें, तो वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) संग मिलकर अक्षय कुमार ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ दमदार एक्शन दर्शकों के सामने परोसा। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की हालत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे पस्त हो रही है।
दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन के मामले में नेक टू नेक कॉम्पिटिशन चल रहा है। मैदान का हाल तो आप जान ही चुके हैं, चलिए देखते हैं बड़े मियां छोटे मियां का मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा बीता।
बड़े मियां छोटे मियां के खाते में मंगलवार को आए इतने करोड़
अक्षय कुमार की सोई किस्मत के सितारे कब चमकेंगे ये तो दर्शकों के हाथ में है, लेकिन वह इतनी आसानी से बिल्कुल भी हार नहीं मानने वाले हैं। 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' दोनों का ही कलेक्शन काफी जल्दी लाखों में आ गिरा है। कभी कमाई में अजय देवगन (Ajay Devgn) की मैदान आगे चल रही है, तो कभी अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां।
यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Day 19: मंडे कलेक्शन में BMCM ने 'मैदान' की निकाली हेकड़ी , इस रेस में निकली सबसे आगे
सोमवार को जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्शन फिल्म BMCM ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' को पीछे छोड़ा था, तो वहीं बीते दिन खिलाड़ी कुमार की फिल्म का ही मंगल भारी हो गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े मियां छोटे मियां मंगलवार को सिर्फ 45 लाख रुपए ही कमा पाई।
बड़े मियां छोटे मियां 20 डेज कलेक्शन-
वर्ल्डवाइड | 105.2 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 61.55 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 32.5 करोड़ रुपए |
हिंदी भाषा कलेक्शन | 45 करोड़ रुपए |
100 करोड़ से इतना दूर है बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भले ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन जिस रफ्तार से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चल रही है, उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि ये मूवी 100 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाएगी।
इंडिया में बड़े मियां छोटे मियां का अब तक टोटल कलेक्शन 61.55 करोड़ तक पहुंचा है। हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन थम चुका है।
यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 18: 'मैदान' के आगे नहीं झुकी अक्षय की BMCM, वीकेंड पर फिर हुए मालामाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।