Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: पांचवें दिन 'गोल्ड' रहा सबसे मज़बूत, 5 दिनों में बनाया कमाई का ऐसा रिकॉर्ड

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 22 Aug 2018 06:44 AM (IST)

    रीमा कागती निर्देशित गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी टीम के मैनेजर के रोल में हैं, जो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का सपना पाले हुए है। इसे पूरा करने के लिए पूरी जान लड़ा देता है।

    Box Office: पांचवें दिन 'गोल्ड' रहा सबसे मज़बूत, 5 दिनों में बनाया कमाई का ऐसा रिकॉर्ड

    मुंबई। आज़ाद भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की जीत पर बनी अक्षय कुमार की फ़िल्म 'गोल्ड' ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹70 करोड़ से अधिक जमा कर लिये हैं। इसके साथ गोल्ड इस साल की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड करने वाली फ़िल्मों में शामिल हो गयी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशप्रेम के जज़्बे पर सवार अक्षय की फ़िल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म ने पहले दिन ₹25.25 करोड़ का शानदार आंकड़ा हासिल किया। हालांकि दूसरा दिन (16 अगस्त) मंदी में बीता और फ़िल्म की कमाई गिरकर ₹8 करोड़ पर आ गयी, मगर तीसरे दिन (17 अगस्त) यानि शुक्रवार को गोल्ड ने फिर उछाल मारी और ₹10.50 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर लिया। चौथे दिन (18 अगस्त) गोल्ड ने ₹12.50 करोड़ जमा किये, जबकि पांचवे दिन (19 अगस्त) को 15.55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसके ही फ़िल्म का 5 दिनों का कलेक्शन 71.30 करोड़ हो चुका है, जिसकी उम्मीद पहले ही की जा रही थी। 

    रीमा कागती निर्देशित गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी टीम के मैनेजर के रोल में हैं, जो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का सपना पाले हुए है और इसे पूरा करने के लिए पूरी जान लड़ा देता है। गोल्ड में टीवी सुपरस्टार मौनी रॉय ने अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है, जिनकी यह डेब्यू फ़िल्म है। गोल्ड ने अक्षय की पिछली फ़िल्म पैडमैन के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ग़ौरतलब है कि इसी साल फरवरी में आयी पैडमैन ने ओपनिंग वीकेंड में ₹40.05 करोड़ जमा किये थे। शुक्रवार को गोल्ड ने बढ़त लेकर अपने इरादे जता दिये थे।शनिवार-रविवार को गोल्ड के मज़बूत होने के आसार पहले ही लग रहे थे। 2018 के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट इस प्रकार है- 

    10. 'धड़क'- ₹33.67 करोड़ 

    9. 'वीरे दी वेडिंग'- ₹36.52 करोड़ 

    8. 'पैडमैन'- ₹40.05 करोड़ 

    7. 'रेड'- ₹41.01 करोड़ 

    6. सत्यमेव जयते- ₹56.91 करोड़- 5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड 

    5. गोल्ड- ₹71.30 करोड़- 5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड 

    4. 'बाग़ी2'- ₹73.10 करोड़

    3.रेस 3- ₹106.47 करोड़

    2. 'पद्मावत'- ₹114 करोड़ (₹19 करोड़ पेड प्रीव्यूज़ के ज़रिए) 

    1. संजू- ₹120.06 करोड़ 

    वैसे स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफ़िस की बाज़ी जीतते आये हैं। पिछले साल 15 अगस्त के मौक़े पर अक्षय की फ़िल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' आयी थी, जो 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म ₹133 करोड़ से ज़्यादा कमाकर सुपरहिट रही है। 2016 में 15 अगस्त पर अक्षय की फ़िल्म 'रुस्तम' का मुक़ाबला रितिक रोशन की फ़िल्म 'मोहनजो-दाड़ो' से हुआ था, जिसमें बाज़ी अक्षय के हाथ लगी थी।

    दोनों फ़िल्में 12 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। 'रुस्तम' ₹127 करोड़ से अधिक जमा करके सुपहिट रही तो 'मोहनजो-दाड़ो' ₹58 करोड़ ही जमा कर सकी थी। 2015 में 14 अगस्त को अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'ब्रदर्स' आयी। इस फ़िल्म ने ₹82 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया था और औसत रही थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner