Selfiee Day 1 Collection: अक्षय कुमार की 'सेल्फी' की धीमी शुरुआत, नेशनल चेन्स में हुई इतनी कमाई
Selfiee Day 1 Collection at National Chains अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। मूवी के पहले दिन के नेशनल चेन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं कि दर्शकों को यह मूवी कैसी लगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee Day 1 Collection: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' एक लंबे प्रमोशन के बाद फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित फैंस ने पहले दिन कुछ ही संख्या में इस फिल्म को देखा। करोड़ों के बजट से बनी यह मूवी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। आइये जानते हैं कि पहले दिन मूवी ने कितने करोड़ के नोट छाप लिए।
'सेल्फी' की कहानी
'सेल्फी' सुपरस्टार और उसके फैन की कहानी है। इस मूवी में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं और इमरान हाशमी पुलिस के रोल में, जो सुपरस्टार विजय का बहुत बड़ा फैन है। जब पिक्चर का टीजर रिलीज हुआ था, तभी देखकर लगा था कि इसकी कहानी एक फिल्म स्टार और उसके क्रेजी फैन की है।
असल जिंदगी में अपने फेवरेट स्टार्स के साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं। इस मूवी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ओरिजनल फिल्म को तो दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था, लेकिन हिंदी में फिल्म बाजी मार पाने में थोड़ी सी चूक गई है।
'सेल्फी' की कमाई के शुरुआती आंकड़े
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'सेल्फी' के पहले दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। यह नेशनल चेन्स के आंकड़े हैं, जो बतातें हैं कि शाम 4.30 बजे तक फिल्म ने कितनी कमाई कर ली। उनके ट्वीट के मुताबिक, '#PVR में 28 लाख #INOX में 22 लाख और #Cinepolis में 13 लाख का कारोबार किया है। टोटल 63 लाख की कमाई की है।'
‘SELFIEE’ AT NATIONAL CHAINS - *WEEK 1* - FRIDAY STATUS… Update: 4.30 pm.
⭐️ #PVR: 28 lacs
⭐️ #INOX: 22 lacs
⭐️ #Cinepolis: 13 lacs
⭐️ Total: ₹ 63 lacs#Selfiee
Nett BOC. pic.twitter.com/zDnnztAezx
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2023
'सेल्फी' के बाद 'हेरा फेरी 3' में करेंगे धमाल
अक्षय कुमार की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्न होगा, इसका खुलासा अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। बहरहाल, सेल्फी फिल्म के बाद अक्षय कुमार, फरहाद समजी की 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, इमरान हाशमी 'टाइगर 3' और 'ग्राउंड जीरो' में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।