Avatar 2 vs Drishyam 2: अवतार 2 को कड़ी टक्कर दे रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', सोमवार की कमाई में जबरदस्त उछाल
Avatar 2 vs Drishyam 2 16 दिसंबर को पूरी दुनिय में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की अवतार 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाया है। वहीं 38 दिनों से सिल्वर स्क्रीन पर जमी दृश्यम 2 का भी जलवा बरकरार है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 vs Drishyam 2: 23 दिसंबर को रोहित शेट्टी की बिग बजट फिल्म 'सर्कस' रिलीज हुई। यह फिल्म उम्मीद के विपरीत दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आ रही, जितनी की जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' या फिर अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2।' यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रहीं हैं, लेकिन देखने वाली बात यह है कि इन सबमें सबसे पहले 'दृश्यम 2' रिलीज हुई। इस मूवी को सिनेमाघरों में लगे 38 दिन बीच चुके हैं और इतने दिनों बाद भी लोगों के बीच इस मूवी का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। छठे रविवार की कमाई में भी 'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार है।
'अवतार 2' के आगे 'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार
टिकट विंडो पर हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' लगातार प्रदर्शन कर रही है। वीकडेज में जहां 'अवतार 2' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी, वहीं वीकेंड में फिर रफ्तार पकड़ते हुए फिल्म ने धुंआधार कमाई की है। इस फिल्म के रविवार के कलेक्शन की बात करें, तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन 25 करोड़ का बिजनेस किया है। इसे मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 252.70 करोड़ हो गई है। 'अवतार 2' को 13 साल पहले आई 'अवतार' से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सिर्फ एक हफ्ते में इम फिल्म ने 200 करोड़ के पार का बिजनेस किया है। मजेदार बात यह है कि फिल्म की इतनी कमाई के आगे अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' की चमक अब भी बरकरार है।
Pandora awaits your return.
Experience #AvatarTheWayOfWater now playing in 3D only in theaters. Get tickets: https://t.co/9NiFEIHBie pic.twitter.com/7jcfdFm0nP
— Avatar (@officialavatar) December 25, 2022
बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही 'दृश्यम 2'
'दृश्यम 2' को रिलीज हुए छह हफ्ते बीत चुके हैं। छठे रविवार यानी कि 38वें दिन फिल्म ने ठीकठाक कलेक्शन किया है। फिल्म की कहानी और कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि अभिषेक पाठक ने 2022 के अंत से पहले दर्शकों को एक ऐसी कहानी दी है, जो वर्षों तक पसंद की जाएगी। इस फिल्म का क्रेज ही कुछ ऐसा है, इसलिए 38वें दिन फिल्म ने 1.80 करोड़ की कमाई भी कर ली, जबकि 37वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.20 करोड़ के आसपास आकर रुका था। इस लिहाज से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 228.23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।