Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ponniyin Selvan 2 Worldwide Collection: दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही PS 2, पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 08 May 2023 04:45 PM (IST)

    Ponniyin Selvan 2 Worldwide Collection बॉक्स ऑफिस पर 28 अप्रैल को मूवी पीएस 2 रिलीज हुई। पहले ही दिन से यह मूवी भारत सहित पूरी दुनिया में काफी पसंद की जा रही है। आइये जानते हैं कि इस लिहाज से फिल्म ने दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली।

    Hero Image
    Still Image of Chiyaan Vikram and Aishwarya Rai from PS 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी करीब 500 करोड़ के बजट से बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की कहानी को दो भाग में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इसी नाम से आई कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसे काफी संजीदगी से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम को मेन कैरेक्टर में लेते हुए बनी इस फिल्म ने आते ही कमाल कर दिया। सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, और अब यह ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।

    वर्ल्डवाइड कितनी हुई पीएस 2 की कमाई

    'पीएस 2' को पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग मिली। हालांकि, वीकडेज के चलते मूवी के कलेक्शन में कमी भी देखी गई, लेकिन वीकेंड की कमाई ने फिर से कुछ उम्मीद बांधी। कुल मिलाकर उतार चढ़ाव के बीच डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही 'पीएस 2' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों के बीच अपनी बादशाहत कायम करने में कामयाब रही। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक कितने कमा लिए।

    'पीएस 2' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

    चोल वंश की कहानी को दिखाती 'पीएस 2' ने दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लाइका प्रोडक्शन्स ने इसकी जानकारी शेयर की।

    वहीं, फिल्म के डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें, तो यह आंकड़ा 159.5 करोड़ के आसपास आकर सिमटा है। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तमिल नाडु में हुई है, जहां इसका 96.8 करोड़ हो गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 13.15 करोड़, कर्नाटक में 17.15 करोड़, केरल में 13.25 करोड़ और हिंदी सहित देश की बाकी जगहों के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म पीएस 2 ने 19.15 करोड़ का कलेक्शन शामिल है।

    'पीएस 2' का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    पहला दिन- 64.14 करोड़

    दूसरा दिन- 45.36 करोड़

    तीसरा दिन- 65.05 करोड़

    चौथा दिन- 39.55 करोड़

    पांचवा दिन- 18.25 करोड़

    छठा दिन- 14.25 करोड़

    सातवां दिन- 10.8 करोड़

    आठवां दिन- 9.8 करोड़

    नौवां दिन- 14.8 करोड़