Gumraah Collection Day 1: भोला और दसरा को टक्कर देने के लिए आई 'गुमराह', ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से खोला खाता
Gumraah Collection Day 1 आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर पिछले कई दिनों से फिल्म गुमराह को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। यह साउथ फिल्म का रीमेक है जिसमें आदित्य रॉय कपूर डबल रोल करते देखे जा सकते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Gumraah Collection Day 1: बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से अधिकतर ने टिकट विंडो पर ठीकठाक संख्या में दर्शक जुटाए। इन्हीं फिल्मों के बीच शुक्रवार सात अप्रैल को आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' रिलीज हुई। इस फिल्म के जरिये ऐसा पहली बार है, जब आदित्य रॉय कपूर को डबल रोल में देखा जा सकता है।
साउथ फिल्म का रीमेक है 'गुमराह'
वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी 'गुमराह' को फिल्म समीक्षकों से ठीकठाक रिव्यू मिले। वहीं,जनता ने भी पहले दिन की कमाई के साथ इसे हिट या फ्लॉप होने का टैग दे दिया। यह 2019 में आई तमिल फिल्म 'थडम' का रीमेक है। दिलचस्प बात है कि तेलुगू में भी यह फिल्म 'रेड' नाम से बनी थी। दो भाषाओं में पहले से ही बन चुकी इस फिल्म ने हिंदी भाषी में कितनी कमाई की, यह देखना दिलचस्प होगा।
'गुमराह' का ओपनिंग डे कलेक्शन
'गुमराह' फिल्म एक ऐसे वक्त पर रिलीज हुई है, जब थिएटर में 'भोला' और 'दसरा' पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। वहीं, होली के मौके पर रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर भी लोगों में दीवानगी बनी रही। इन बड़ी फिल्मों के बीच भी आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही।
(Photo Credit: Aditya Roy Kapoor Instagram)
रमजान और आईपीएल सीजन के बीच मूवी ने पहले दिन 1.10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जिस तरह की गुमराह फिल्म की ओपनिंग हुई है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड पर फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिल सकता है।
क्या है मृणाल-आदित्य का किरदार?
फिल्म में मृणाल ठाकुर इंस्पेक्टर शिवानी माथुर के रोल में हैं। उन्हें एक मर्डर के इनवेस्टिगेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आदित्य रॉय कपूर दो रोल करते दिखेंगे। उनके एक कैरेक्टर का नाम अर्जुन सहगल, तो दूसरे का रॉनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।