Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 Days of RRR released: आरआरआर के 100 दिन पूरे, जानिए कमाई से लेकर अब तक के रिकॉर्ड

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 02:08 PM (IST)

    100 Days of RRR released आरआरआर फिल्म की रिलीज को 100 दिन पूरे हो गए हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई नए झंडे गाड़े हैl फिल्म ने अब तक 1150 करोड़ से अधिक का व्यापार किया हैl

    Hero Image
    100 Days of RRR released:: आरआरआर की रिलीज को 100 दिन पूरे हो गए हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl 100 Days of RRR released:: एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म आरआरआर ने अपने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैंl अब फिल्म ने एक और उपलब्धि प्राप्त कर ली हैl फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिए हैंl देश और दुनिया में धूम मचा चुकी है आरआरआर ने दुनिया भर में 1150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जो कि भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई हैl इस फिल्म को अभी भी काफी सराहना मिल रही हैl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरआर फिल्म की रिलीज को 100 दिन पूरे हो गए है

    आरआरआर फिल्म की रिलीज को 100 दिन पूरे हो गए हैl इस अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने सभी का आभार व्यक्त किया हैl फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर और रामचरण की अहम भूमिका हैl यह फिल्म सबसे बड़ी इंडिया ओपनर बनी हैl पहले दिन ही फिल्म में 165.50 करोड रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थीl इस फिल्म ने अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 110 करोड रुपए से ज्यादा का व्यापार किया थाl

    आरआरआर ने 3 दिन के भीतर ही 490 करोड रुपए का आंकड़ा छू लिया था

    आरआरआर फिल्म दुनिया भर में 240 करोड रुपए की ओपनिंग प्राप्त करने वाली सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई थीl वहीं अपनी रिलीज के 3 दिन के भीतर ही इस फिल्म में 490 करोड रुपए का आंकड़ा छू लिया थाl फिल्म आरआरआर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म हैl फिल्म ने बाहुबली द कंक्लूजन को पछाड़कर यह रिकॉर्ड बनाया हैl फिल्म ने 10 दिन में 311 करोड़ की कमाई की हैl

    आरआरआर कोरोना के बाद 200 करोड़ का व्यापार करने वाली दूसरी फिल्म बनी

    आरआरआर कोरोना के बाद 200 करोड़ का व्यापार करने वाली दूसरी फिल्म बनीl आरआरआर हिंदी ने 832 करोड रुपए का कारोबार किया हैl फिल्म आरआरआर ने पूरे भारत में 772.1 करोड रुपए और पूरी दुनिया में 1111.7 करोड़ की कमाई की हैl