Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर ने जीशान खान को दिया 'गंदा' ऑफर, इनकार पर बोला- 'बाद में कहेगा जो करना है कर लो, बस काम दे दो'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 01:56 PM (IST)

    Zeeshan Khan लॉकअप फेम जीशान खान एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मना करने के ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Zeeshan Khan, Zeeshan Khan casting couch, casting couch serials,

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के नाम पर एक्टर्स को हैरेस करने का खेल बहुत पुराना है। 23 साल के जीशान खान ने हाल ही में अपने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस सबके सामने रखा। उन्होंने बताया कि कैसे उनके सामने एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अश्लील पेशकश रखी थी। एक्टर ने उस शख्स का नाम नहीं लिया और अपनी आपबीती सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीशान खान ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस

    एचटी के साथ एक घटना का जिक्र करते हुए जीशान खान ने पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए बताया, “उसने मुझे अपनी बॉडी दिखाने के लिए कहा। मैंने कहा कि मैं तुम्हें अपनी फोटोज भेज दूंगा। फिर वो बोला कि नहीं लोग अक्सर तस्वीरें एडिट करके भेज देते हैं, इसलिए बस अपनी टी-शर्ट हटा दो। मैंने टी-शर्ट हटा दी। फिर वो कहने लगा कि अपने पैर दिखा दो।"

    कास्टिंग डायरेक्टर ने पैंट उतारने को कहा

    "उसने मुझे अपनी पैंट नीचे करने के लिए कहा, मैंने इनकार किया। मैंने उससे कहा, तुम मेरी जींस से मेरे पैर देख सकते हो। उसने कहा, 'तेरे जैसा बहुत आए हैं और दो महीने के बाद आकर कहते हैं कि जो करना है कर लो बस काम दिलवा दो। मैंने फिर भी मना कर दिया, वो बोला मुझे ना कह कर तू पछताएगा।  मैं  जवाब दिया, आपको हां कहने के अफसोस के बजाए आपको ना कहकर मैं पछताना पसंद करूंगा।"

    धोखा देकर स्ट्रिप पार्टी में बुलाया

    जीशान ने बताया कि कैसे एक पार्ट के नाम पर उन्हें बुलाया गया और कपड़े उतारने के लिए कहा गया। उन्हें  स्ट्रिपर बनने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, "मुझ पर विश्वास करो और भी बहुत कुछ है। ऐसे लोग हैं जो आपको कार्यक्रम आयोजकों की आड़ में बुलाएंगे। फिर एक बार जब आप वहां पहुंचेंगे तो वे आपको बॉक्सर्स में डांस करने के लिए कहेंगे।" 

    जीशान ने ये भी बताया कि कैसे एक पार्टी में उन्हें फैशन डिजाइनर ने उन्हें लिप्स पर किस करने की कोशिश की थी। जब उन्होंने खुद को हटा लिया तो डिजाइनर ने उन्हें चिक्स पर किस कर दिया।