Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeenat Aman: 71 की उम्र में जीनत अमान ने कराया ऐसा सुपर बोल्ड फोटोशूट, किसी को नहीं हुआ यकीन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 10:58 AM (IST)

    Zeenat Aman जीनत अमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वह अदाकारा हैं जिन्होंने अपने जमाने में अच्छी फिल्में डिलीवर करने के साथ ही फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा फोटोशूट कराया है जिसके लिए उन्हें हर तरफ से तारीफ मिल रही है।

    Hero Image
    File Photo of Zeenat Aman. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान ने बड़े पर्दे से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन उनका चार्म आज भी फैंस के बीच कायम है। उस दौर में न सिर्फ जीनत अमान की एक्टिंग पसंद की जाती थी, बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता था। जीनत ही वह एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने हिप्पी ट्रेंड और रेट्रो लुक की शुरुआत बॉलीवुड में की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने जमाने की ग्लैमरस अदाकारा मानी जाने वालीं जीनत अमान ने उस जमाने में पर्दे पर जो भी पहना, वह नया ट्रेंड बन जाता था। एक्ट्रेस को हमेशा उनके सिंपल, सोबर और क्लासी लुक के लिए सराहा गया है। आज इस प्रतिष्ठित कलाकार ने सिल्वर स्क्रीन से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन फैशन के अनुसार खुद को ड्रेस अप करना आज भी इन्हें बखूबी आता है। जीनत अमान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट से हैं।

    जीनत अमान ने कराया बोल्ड फोटोशूट

    जीनत अमान ने तो फोटो शेयर की हैं, उनमें उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, इसी कलर की पैंट और व्हाइट टी शर्ट पहनी है। इस लुक को उन्होंने चूड़ी, कान और गले में पहनी गई ज्वेलरी से कंप्लीट किया। लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं। अपने आउटफिट को स्टाइलिश टच देते हुए एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स पहने हैं, जो उन्हे कूल लुक दे रहा है।

    71 की उम्र में भी नहीं कम हुआ स्वैग

    दरअसल, जीनत ने फेमस ज्वेलरी ब्रांड मिशो के साथ कोलाबोरेट किया है। इसी ब्रांड के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है, जिसमें वह गोल्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में स्वैग भरा उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया, जो कि 71 की उम्र में भी कम नहीं हुआ।

    पैंट सूट में फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

    जीनत अमान इस उम्र में भी पैंट सूट में इतनी कमाल की दिख सकती हैं, इसका शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा। हालांकि, उन्हें इस लुक में देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। चाहे सेलिब्रिटी हो या आम जनता, सभी ने पैंट सूट लुक में जीनत के स्वैग भरे अंदाज की तारीफ की है।

    मोनिका डोगरे ने जीनत को लेजेंड बताया, तो श्वेता बच्चन ने लिखा- 'हमेशा की तरह बहुत प्यारा।'

    वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरी चाइल्डहुड आइडल ने अपनी उम्र में पहने गए कपड़ों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने का एक नया ट्रेंड शुरू किया है। हमेशा की तरह खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही हैं।'