Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने ‘मैं हूं ना' की शूटिंग के दौरान फेंक कर मारी थी चप्पल दी थी गाली, जायद ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Mon, 01 May 2023 07:32 PM (IST)

    जायद खान से जब पूछा गया कि फिल्म के फेमस सॉन्ग ‘चले जैसे हवाएं की शूटिंग को पूरा करना का उनका क्या अनुभव रहा है। इस सवाल पर जायद ने कहा ‘यह एक समय था जब हम 400 फीट की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और डिजिटल पर नहीं।

    Hero Image
    Photo Credit : farah khan, Zayed Khan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Zayed Khan On Farah Khan: बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना‘ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाह रुख खान, सुष्मिता सेन, अमृता रॉय सहित कई स्टार्स लीड रोल में थे। इसी बीच अब जायद खान ने इस फिल्म के शूटिंग के दिनों को फिर से याद किया है। फिल्म रिलीज के 19 साल बाद जायद ने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर उनके साथ फराह खान ने किस तरह का बर्ताव किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेंक कर मारी थी चप्पल, दी थी गालियां

    जायद खान ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को अपना इंटरटव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने ‘मैं हूं ना' की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। जायद ने बताया, फरहा खान फिल्म के सेट पर उन पर जमकर चिल्लाई थीं। यही नहीं, जायद को फराह से जमकर गालियां भी खानी पड़ी थी और उन पर चप्पल भी फेंकी थी।' 

    वन-टेक सॉन्ग को लेकर पूछा गया सवाल

    इंटरव्यू के दौरान जायद खान से जब पूछा गया कि फिल्म के फेमस सॉन्ग ‘चले जैसे हवाएं' की शूटिंग को पूरा करना का उनका क्या अनुभव रहा है। क्या ये उनके लिए आसान था। इस सवाल पर जायद ने कहा, ‘यह एक समय था जब हम 400 फीट की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और डिजिटल पर नहीं। इसलिए ऐसा नहीं था कि गाने की ‘जितने भी टेक चाहिए, ले लो!  सेट पर एक डिसिप्लिन था। एक टेक देने के बाद हालत खराब हो जाती थी। मुझे याद है कि शूटिंग के दौरान कैमरे ने अमृता राव को कैप्चर कर लिया था और वह मेरी तरफ आ रहा था। मेरे आसपास हर कोई  तैयार रहो, तैयार रहो, तैयार रहो, जैसा था। डांसर्स ने ऐसा कई बार किया था। जैसे ही कैमरा मेरी तरफ घूमा और मेरे बगल में डांस करने वाले बैकग्राउंड डांसर में एक नीचे गिर गया। वहीं, जैसे ही मेरा नंबर आया मैंने कट बोल दिया।'

    फराह की झुंझलाहट के बावजूद कट बोला

    जायद खान ने बताया कि फराह खान के मना करने के बाद भी मैंने कट बोल दिया, क्योंकि डांस करने वाले को मिर्गी का दौरा पड़ गया था। इस बात से फराह को इतना गुस्सा आया की उन्होंने मुझे गाली दी और अपनी चप्पल भी मुझ पर फेंक दी। इसके बाद मैंने फराह से कहा कि आप मेरे से कैसे उम्मीद कर सकती हैं कि कोई मर रहा हो और मैं उसके  ऊपर डांस करूं।' इसके बाद भी फराह चिल्लाते हुए कहती हैं कि मेरे सेट पर मेरे  सिवा कोई कट नहीं बोलेगा।' खैर बात में हमें पता चला कि वो डांसर ठीक है। उसे बचा लिया गया। फिर हमने उस गाने को फिर से किया और यह बहुत आसानी से हो गया।'