Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Kangana Ranuat ने यौन शोषण का गलत आरोप लगाया’, बोलीं Aditya Pancholi की पत्नी Zarina Wahab

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 04:32 PM (IST)

    कंगना रनौत और आदित्या पंचोली के केस में एक नया मोड़ आया है। आदित्य के बचाव में उतरीं उनकी पत्नी जरीना वहाब ने कंगना पर जमकर निशाना साधा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'Kangana Ranuat ने यौन शोषण का गलत आरोप लगाया’, बोलीं Aditya Pancholi की पत्नी Zarina Wahab

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के केस में एक नया मोड़ आया है। आदित्य के बचाव में उतरीं उनकी पत्नी जरीना वहाब ने कंगना पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मेरे पति ने कुछ गलत नहीं किया है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए जरीना ने कहा, मैं उन्हें किसी और से ज्यादा जानती हूं। पास्ट में जो भी कुछ हुआ, उस बारे में उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीना ने कहा, आप कई सालों तक किसी के साथ रिश्ते में होते हैं और अचानक से आप उसके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा देते हैं। क्योंकि वो शख्स आपसे रिश्ता खत्म कर देता है। क्योंकि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाता है। ऐसा नहीं होता है। जरीन ने कहा, मैंने कहीं पढ़ा था कि कंगना ने कहा था कि मैं उन्हें अपनी बेटी की तरह मानती थी, ये पूरी तरह झूठ है। जब मैं कंगना को जानती थी, तब वो मेरे पति को डेट कर रही थीं तो मैं उन्हें अपनी बेटी जैसा कैसे मान सकती हूं’।

    आपको बता दें कि कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के बीच काफी लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है। कंगना ने आदित्य पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस विवाद ने जन्म लिया था। अभी हाल ही में आदित्य पंचोली ने कंगना और उनके वकील के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कंगना के वकील, उन्हें और उनकी पत्नी और झूठे यौन शोषण के केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद कंगना के वकील ने भी आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप