Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zareen Khan On Body Shaming: 'मैं जानती हूं मैं चौड़ी हूं लेकिन अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2019 02:00 PM (IST)

    जरीन ने बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जरीन के मुताबिक उन्होंने ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ करना सीख लिया है जो बॉडी शेमिंग पर कमेंट करते हैं।

    Zareen Khan On Body Shaming: 'मैं जानती हूं मैं चौड़ी हूं लेकिन अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती'

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान ने कुछ वक्त पहले कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया था। अब जरीन ने बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जरीन के मुताबिक उन्होंने ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ करना सीख लिया है जो बॉडी शेमिंग पर कमेंट करते हैं, मज़ाक उड़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीन ने कहा, ‘जब में स्कूल में थी तब भी स्टूडेंट्स मेरे शरीर का मज़ाक उड़ते थे, मुझे पर कमेंट पास करते थे। लेकिन जब भी वो लोग ऐसा करते थे में मैं उन्हें जवाब देती थी’। जरीन ने कहा ‘ऐसे नेगेटिव लोगों को इग्नोर करना चाहिए। मेरा शरीर चौड़ा है और अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🍀 MakeUp - @makeupbyreshmerchant Hair - @ashwini_hairstylist Styled by @trishadjani Managed by @ronitasharmarekhi #ZareenKhan

    A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

    कास्टिंग काउच को लेकर किया था खुलासा :

    पिंकविला से बातचीत में जरीन खान ने ये खुलासा किया था कि वो भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। डायेक्टर का नाम ना लेते हुए जरीन ने बताया था कि जब वो इस इंडस्ट्री में नई थीं तब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनसे किसिंग सीन रिहर्सल करने के लिए कहा था। हालांकि जरीन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। एक दूसरा किस्सा शेयर करते हुए जरीन ने बताया कि कुछ समय बाद जब वो इंडस्ट्री के माहौल को पूरी तरह समझ चुकी थीं उसके बावजूद डायरेक्टर ने उनसे कहा कि हम दोस्त से कुछ ज्यादा बन सकते हैं। अगर तुम ऐसा करोगी तो मैं नए प्रोजेक्ट में तुम्हें ले लूंगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🦚 MakeUp - @bijoyjeet.saikia Hair - @ashwini_hairstylist Stylist - @bikanta Managed by @ronitasharmarekhi #ZareenKhan

    A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

    आपको बता दें कि जरीन ने सलमान के साथ ही 'वीर' से बॉलीवडु में डेब्यू किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें कटरीना से काफी कम्पेयर किया गया था। जिस बात का उन्हें काफी दुख पहुंचा था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    📸 - @shazidchauhan #ZareenKhan

    A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on