Zareen Khan डीप नेक ब्लाउज पहन बनी 'बोल्ड' दुल्हन, वीडियो देख फैंस ने कहा, ' सलमान भाई से शादी कर लो आप'
Zareen Khan Bold Video जरीन खान ने बोल्ड वीडियो शेयर करते कई हैशटैग भी लगाए हैl अब तक इस वीडियो को 51000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इसपर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैंl एक फैंस ने लिखा है आप बहुत खूबसूरत लग रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Zareen Khan Bold Video: जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें बिफोर और आफ्टर की तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जा सकता हैl पहली फोटो में जरीन खान सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं और वह मेकअप रूम में बैठी हुई है और वह बिना तैयारी के नजर आ रही हैंl इसकी बाद की तस्वीरों में जरीन खान को पूरा तैयार देखा जा सकता हैl वह दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैl उन्होंने मांग टीका लगा रखा है और नथनी पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने कानों में इअरिंग पहन रखी हैl उन्होंने बहुत बड़ा हीरो का हार पहन रखा हैl उन्होंने हाथों में चूड़ियां पहन रखी हैl
जरीन खान ने बोल्ड वीडियो किया है शेयर
जरीन खान ने लिपस्टिक लगा रखी हैl उन्होंने मेकअप कर रखा है और वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl उन्होंने बिंदिया भी लगा रखी हैl जरीन खान को इस अवसर पर डीप नेक ब्लाउज पहने देखा जा सकता हैl इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl
जरीन खान के हॉट वीडियो को मिल रहे है कई कमेंट्स
जरीन खान ने वीडियो शेयर करते कई हैशटैग भी लगाए हैl अब तक इस वीडियो को 51000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इसपर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैंl एक फैंस ने लिखा है, 'आप बहुत खूबसूरत लग रही हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'खूबसूरत दुल्हनl' एक अन्य ने लिखा है, 'बहुत खूबसूरतl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'माशाल्लाहl' एक फैन ने लिखा है, 'माशाल्लाह खूबसूरत लग रही हैl' वहीं एक फैन ने लिखा है, 'सुभान अल्लाह बहुत खूबसूरत है जरीनl' एक फैन ने लिखा है, 'सलमान भाई से शादी कर लो आप, बेस्ट जोड़ीl'
जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू किया था
जरीन खान फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू किया थाl इस फिल्म को सलमान खान के कारण कम पसंद किया गया थाl हालांकि जरीन खान इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईl जरीन खान पंजाबी फिल्मों में भी नजर आती हैंl जरीन खान का लुक कटरीना कैफ की तरह होने के चलते भी उन्हें ट्रोल किया गया थाl हालांकि वह कटरीना कैफ को बिल्कुल भी कॉपी नहीं करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।