Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zareen Khan Hospitalized: डेंगू के चलते जरीन खान हुईं अस्पताल में एडमिट, लोगों को दी अलर्ट रहने की सलाह

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 04:35 PM (IST)

    Zareen Khan Hospitalized मुंबई में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । इस बीच खबर है कि जरीन खान ( Zareen Khan ) हॉस्पिटल में एडमिट हैं । एक्ट्रेस को डेंगू ( Dengue ) हो गया है । एक्ट्रेस की ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस उनके लिए जल्द ठीक होने की अपील कर रहे हैं ।

    Hero Image
    Zareen Khan admitted Zareen Khan dengue Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Zareen Khan Hospitalized: एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अस्पताल में एडमिट है। खुद जरीन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर फोटो शेयर कर फैंस के इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीन खान को हुआ डेंगू

    जरीन खान इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एक्ट्रेस को डेंगू हो गया है और वे तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द से जूझ रही हैं। बता दें, जरीन ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिखाई दी थी। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने वह स्टोरी डिलीट कर दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक दूसरी स्टोरी लगाई जिसमें जूस का ग्लास दिखाई दे रहा है। इस फोटो के साथ जरीन ने लिखा- 'रिकवरी मोड'

    फैंस से की अपील

    जरीन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस से डेंगू को रोकने के लिए सावधानी बरतने की भी अपील की है। उन्होंने साफ और मच्छर-मुक्त माहौल बनाए रखने और कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा है। मुंबई में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

    स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में डेंगू के 157 मामले सामने आ चुके हैं। बिग बॉस OTT 2 के फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हान भी इन दिनों डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

    इन फिल्मों में कर चुकी है काम

    जरीन खान ने सलमान खान के साथ अपना वीर फिल्म डेब्यू किया था। इसके बाद वह हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में नजर आई। उन्होंने पंजाबी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।