Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में एंट्री करने वाली है इस क्रिकेटर की पत्नी? डांस के लटको झटको से बांधेगी समा

    इंडियन क्रिकेटर्स और बॉलीवुड का पुराना नाता है। हमारे कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से शादी की है। इनमें अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का नाम आता है। अब फैंस के लिए एक और एक्साइटिंग अपडेट आ रही है। खबर है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धानश्री वर्मा (Dhanshree Verma) भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    अपनी पत्नी धानश्री वर्मा के साथ युजवेंद्र

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धानश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। धानश्री अपने डांस के लिए फेमस हैं। उनका सोशल मीडिया पेज उनके डांस वीडियोज से भरा हुआ है। एक्ट्रेस को इसमें महारात हासिल है। अब उनके एक और टिकट खुल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है धानश्री की फिल्म का नाम

    जी हां, खबर है कि धानश्री बहुत जल्द तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट आकाशम दति वास्तव (Akasham Dati Vastava) है जिसे दिल राजू के बैनर तले निर्मित किया जाएगा। कोरियोग्राफर यश इसमें मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री कार्तिका मुरलीधरन भी इसकी स्टार कास्ट में शामिल है। कार्तिका को सबा नायगन और सीआईए में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: नाना बनने वाले हैं Suniel Shetty! Athiya Shetty और KL Rahul ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, जल्द आएगा नन्हा मेहमान

     किस तरह का होगा धानश्री का रोल

    न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार धानश्री फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खबर है कि ये डांस पर आधारित कोई फिल्म है जिसमें धन्ना एक अहम किरदार निभाएंगी। धानश्री को फाइनल करने से पहले मेकर्स इस रोल के लिए कई एक्टर्स से बातचीत कर रहे थे।

    एक तेलुगु मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है, “आकाशम धाति वास्तव एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है जिसमें खूब सारा डांस भी देखने को मिलेगा। टीम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती थी जो हाई स्पीड और ग्रेस के साथ डांस करता हो। इस वजह से कई विकल्पों पर विचार करने के बाद धनश्री वर्मा का नाम फाइनल किया गया।”

    एक ट्रेन्ड डांसर हैं धानश्री

    रिपोर्ट्स की मानें तो धानश्री ने बातचीत के बाद अपना रोल फाइनल कर लिया है। यहां तक कि मुंबई में कुछ सीन्स शूट भी किए जा चुके हैं। धानश्री अपने अगले प्रोसेस के लिए हैदराबाद में होंगी। बता दें कि धानश्री एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं। धनश्री वर्मा ने 2018 में नृत्य को एक पेशे के रूप में चुना। इसके अलावा वो अपना एक डांस सेंटर और इंस्टीट्यूट भी चलाती हैं।

    धनश्री वर्मा हाल ही में डांस शो ‘झलक दिखला जा 11’ का हिस्सा बनी थीं।नउन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने डांस से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया था।

    यह भी पढ़ें:  'अनुष्का शर्मा के फैंस की बढ़ी चिंता...' AR Rahman के तलाक के बीच Virat Kohli का पोस्ट देख घबराए फैंस