Move to Jagran APP

Yodha Twitter Review: 'शैतान' के लिए 'योद्धा' ने बजाई खतरे की घंटी? ऑडियंस ने फिल्म देखकर दिया ये फैसला

Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha को लेकर एक लंबे समय से चर्चा थी। अब अजय देवगन की फिल्म शैतान की रिलीज के एक हफ्ते के बाद योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 15 मार्च को रिलीज फिल्म योद्धा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर थिएटर से बाहर आए दर्शकों ने इस फिल्म पर अपना फैसला सुना दिया है। क्या है लोगों का रिस्पांस चलिए जानते हैं-

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Fri, 15 Mar 2024 12:09 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2024 12:09 PM (IST)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा देखकर दर्शकों ने दिए रिएक्शन / फोटो- Twitter

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को देखने का इन्तजार फाइनली खत्म हो चुका है, क्योंकि 15 मार्च को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। शेरशाह के बाद एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भरपूर एक्शन करते हुए दिखाई दिए।

loksabha election banner

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ फैंस को देखने को मिली। अब दर्शकों के हवाले हो चुकी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा पर फैसला आ गया है।

इस फिल्म का पहला शो देखकर निकले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू से ये बता दिया है कि सिद्धार्थ की फिल्म अजय देवगन ( Ajay Devgn) की शैतान के लिए खतरा बन सकती है या नहीं।

दर्शकों को कैसी लग रही है सिद्धार्थ की फिल्म योद्धा

योद्धा के निर्देशन की कमान सागर आंबरे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। योद्धा की कहानी एक ऐसे सैनिक की है, जो आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें: Box Office Prediction: ओपनिंग डे पर Yodha और बस्तर द नक्सल स्टोरी की भिड़ंत, जानें कमाई में कौन रहेगा अव्वल?

शेरशाह में फौजी बनने के 'योद्धा' में सैनिक के रूप में एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

एक यूजर ने लिखा, "ये फिल्म बहुत ज्यादा प्रेरित करती हैं। फिल्म मेकिंग के हर एक्स्पेक्ट कैमरा वर्क, म्यूजिक और एक्टिंग हर डिटेल को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से उतारा गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए जोरदार तालियां, उन्होंने योद्धा में अपने करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है"।

दूसरे यूजर ने लिखा, "योद्धा के पहले हाफ की शुरुआत डिसेंट हुई है, फिल्म में ट्विस्ट दिखाया गया है और सस्पेंस अब भी बरकरार है। आगे देखते हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ऐसी एक्टिंग कर सकते हैं किसी ने सोचा नहीं होगा"।

एक्शन मूवी लवर्स को योद्धा देखनी चाहिए

एक और अन्य यूजर ने लिखा, "योद्धा एक अच्छी एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। एक्शन मूवी लवर को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए"।

एक और सिनेमाघर में योद्धा एन्जॉय कर रहे दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा में बाप लेवल एंट्री है। उसका स्वैग से लेकर चलने का अंदाज और फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत ही शानदार है"।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "ब्लॉक, सस्पेंस, क्लाइमेक्स और ट्विस्ट एंड टर्न जबरदस्त है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग अच्छी है, स्टोरी लाइन शानदार है, डायरेक्टर ने बहुत अच्छा काम किया है"।

आपको बता दें कि योद्धा ने एडवांस बुकिंग में 1.33 करोड़ की कमाई की थी। योद्धा पहले दिन 5 से 6 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। फिल्म का रिव्यू तो अच्छा है, लेकिन मूवी शैतान के पहले दिन के कलेक्शन को टक्कर दे पाएगी या नहीं, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Yodha के प्रीमियर में Sidharth Malhotra ने फैमिली से करवाई दिशा पाटनी की मुलाकात, मां का रिएक्शन हुआ वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.