Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yodha Teaser Out: इंतजार खत्म! रिलीज हुआ 'योद्धा' का टीजर, फिर 'शेरशाह' वाले अंदाज में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

    Yodha Teaser Released सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं जो स्पाई एजेंट फिल्म कर रहे हैं। एक्टर मिशन मजनू में स्पाई एजेंट की भूमिका निभाते के बाद अब एक बार फिर योद्धा में देश की रक्षा करते हुए नजर आएंगे। काफी लंबे इंतजार के बाद 19 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 19 Feb 2024 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    इंतजार खत्म! रिलीज हुआ 'योद्धा' का टीजर, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई फिल्म योद्धा का आखिरकार टीजर रिलीज कर दिया गया है। काफी लंबे वक्त से फिल्म की रिलीज को मेकर्स आगे बढ़ाते जा रहे थे। वहीं, अब फिल्म रिलीज डेट फाइनल होने के बाद योद्धा का टीजर जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योद्धा के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर शेरवाह वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उन्होंने सोल्जर का किरदार निभाया है और टीजर में जमकर एक्शन करते हुए दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Police Force का ट्रेलर देख एक्साइटेड हुईं Kiara Advani, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए लिखी दिल की बात

    क्या है फिल्म की कहानी ?

    योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फीमेल लीड में दिशा पाटनी हैं। टीजर में एक्ट्रेस सिर्फ कुछ सेकेंड्स के लिए नजर आई। फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर के कुछ सीन्स में सांसद भवन को  भी शामिल किया गया है। वहीं, आतंकवादियों से जंग की इस कहानी में हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जिन पर देश और देशवासियों को बचाने की जिम्मेदारी है।

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    योद्धा की रिलीज मे काफी फेरबदल करने के बाद अब इसे 15 मार्च को रिलीज किया जा रहा है। वहीं, फिल्म पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। योद्धा का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी के साथ राशि खन्ना भी अहम किरदार में शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Sidharth-Kiara Love Story: 'शेरशाह' की लाइन बोलकर जीता था दिल, छिप-छिप कर मिलने से शादी तक, फिल्मी है ये लव स्टोरी

    फिर स्पाई एजेंट बने सिद्धार्थ

    सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं, जो स्पाई एजेंट फिल्म कर रहे हैं। योद्धा उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले एक्टर मिशन मजनू में स्पाई एजेंट की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे, जो थिएटर्स की बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।