Yodha Song: 'योद्धा' का नया गाना Tere Sang Ishq Hua आउट, एक बार फिर अरिजीत सिंह की आवाज के फैंस हुए दीवाने
Sidharth Malhotra और Raashii Khanna स्टारर फिल्म Yodha का दूसरा गाना तेरे संग इश्क हुआ आज 7 मार्च को रिलीज हो गया है। इस गाने में भी सिद्धार्थ और राशि के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फैंस भी इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही खास बात ये है कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म 'योद्धा' कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के निर्देशन में बनी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में भी है। कुछ दिनों पहले इस मूवी का ट्रेलर और पहला गाना 'जिंदगी तेरे नाम' रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया।
अब ऑडियंस के इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' भी रिलीज कर दिया है। यह भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ घंटों पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
देखने को मिली राशि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री
पहले गाने 'जिंदगी तेरे नाम' की तरह ही दूसरे गाने 'तेरे संग इश्क हुआ' में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली है। फैंस को भी दोनों के बीच की ये केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने सुन लिया है। यहां तक कि फैंस कमेंट में भी सिद्धार्थ और राशि की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
View this post on Instagram
इन सिंगर ने दी है गाने को आवाज
फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की केमिस्ट्री के साथ-साथ इस गाने को पसंद करने की एक और वजह भी है। वो वजह यह है कि इस गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में गाया है। वहीं, इसे कंपोज तनिष्क बागची ने किया है और इसके लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं।
कब रिलीज होने वाली है योद्धा?
बता दें कि इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ-साथ दिशा पाटनी भी दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म आने वाली 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।