Yo Yo Honey Singh की पत्नी घरेलू हिंसा के मामले में जानें क्यों कोर्ट में जज के सामने रो पड़ी, पढ़ें पूरी खबर
जज और शालिनी तलवार के बीच की यह बातचीत तब हुई जब वह मामले में कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने गई थीl कोर्ट ने हनी सिंह के नहीं आने पर नाखुशी जताई थीl साथ ही उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट और इनकम सर्टिफिकेट नहीं देने पर भी नाराजगी व्यक्त की थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट रूम में शनिवार को पेश हुईl उन्होंने घरेलू हिंसा का मामला यो यो हनी सिंह के खिलाफ कर रखा है शालिनी तलवार यो यो हनी सिंह की पत्नी हैl वह मेट्रोपॉलिटन जज तानिया सिंह के सामने अपनी बात बताते हुए रो पड़ीl उनके पास कोई और अन्य उपाय नहीं थाl
शालिनी तलवार ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने यो यो हनी सिंह को 10 वर्ष दिए और वह उनके साथ हमेशा खड़ी रही है लेकिन अब उन्होंने उन्हें छोड़ दिया हैl जज ने उनसे पूछा कि वह कोर्ट से क्या चाहती हैंl जज ने उनसे पूछा कि शादी की क्या स्थिति है और प्यार कहां चला गया हैl कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर यह मैटर सेटल हो जाता है, तो अच्छी बात हैl
View this post on Instagram
जज और शालिनी तलवार के बीच की यह बातचीत तब हुई, जब वह मामले में कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने गई थीl कोर्ट ने हनी सिंह के नहीं आने पर नाखुशी जताई थीl साथ ही उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट और इनकम सर्टिफिकेट नहीं देने पर भी नाराजगी व्यक्त की थीl मेट्रोपॉलिटन जज तानिया सिंह ने कहा, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं हैl यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि मामले को बहुत हल्के में लिया जा रहा हैl'
View this post on Instagram
हनी सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने कोर्ट से कहा कि हनी सिंह की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वह नहीं आ पाएl' उन्होंने यह भी कहा कि अगली डेट पर हनी सिंह कोर्ट में उपस्थित होंगेl वही हनी सिंह के वकील ने कोर्ट में हनी सिंह का प्रत्युत्तर भी दर्ज करा दिया हैl कोर्ट ने यह भी कहा कि इस प्रकार का व्यवहार वापस नहीं होना चाहिएl कोर्ट ने आदेश दिया कि हनी सिंह तीन सितंबर को कोर्ट के आगे प्रस्तुत हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।