Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonakshi Sinha Reaction On KBC Ramayan Question: सोनाक्षी ने ट्रोलिंग पर दिया ऐसा जवाब!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2019 03:49 PM (IST)

    Sonakshi Sinha Reaction On KBC Ramayan Question सोनाक्षी सिन्हा से कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी उठा कर लाए थेl

    Sonakshi Sinha Reaction On KBC Ramayan Question: सोनाक्षी ने ट्रोलिंग पर दिया ऐसा जवाब!

    नई दिल्ली, जेएनएनl केबीसी 11 में रामायण से जुड़े प्रश्न का गलत उत्तर देने के बाद ट्रोल हुई ही सोनाक्षी सिन्हा ने अब ट्विटर पर सफाई दी हैl उन्होंने ट्रोलर्स को लिखा है, ‘प्यारे जागे हुए ट्रोलर्सl मुझे पाइथागोरस की थेरी, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियोडिक टेबल, मुगल डायनेस्टी की क्रोनोलॉजी और क्या-क्या याद नहींl वह भी याद नहीं, अगर आपके पास कोई काम नहीं है और इतना टाइम ही है तो प्लीज यह सब भी बनाओ नाl आई लव मींसl’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा से कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी उठा कर लाए थे और उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थता जताई और इसके चलते लाइफलाइन ली थीl इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया थाl

    सोनाक्षी सिन्हा अब मालदीव में छुट्टियां मना रही हैl वहां से उनके फोटो और वीडियो आ रहे हैंl सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने यह भी लिखा कि उनके पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा हैl वहीं उनके चाचा का नाम राम, लक्ष्मण और भरत हैl वहीं उनके भाइयों का नाम लव और कुश हैl इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा जिस बंगले में रहती है उसका नाम रामायण हैl

    ऐसे में सभी लोग यह सोच रहे है कि जिसके घर रामायण से जुड़ी हुई इतनी सारी बातें उपलब्ध हैl उसे इतनी छोटी सी बात का उत्तर नहीं आ रहाl इसके चलते सोनाक्षी सिन्हा को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैंl सोनाक्षी सिन्हा जल्द फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका होगीl वहीं हाल ही में वह फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थींl

    इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरी और विद्या बालन की अहम भूमिका थींl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया थाl

    यह भी पढ़ें: Dabangg 3: एक्टिंग करने के बाद अब डायलॉग भी लिख रहे हैं सलमान खान!

    सोनाक्षी के इस उत्तर का सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आता हैl वह देखने लायक बात होगीl 

    फोटो क्रेडिट - @MyFreakyTweets twitter