Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 Years of YJHD: बनी बनने के लिए रणबीर ने किया था खुद में सबसे बड़ा बदलाव, इंट्रेस्टिंग है फिल्ममेकिंग किस्सा

    10 Years of YJHD रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिक्शनल लव स्टोरी को दिखाती फिल्म ये जवानी है दीवानी आज भी काफी पसंद की जाती है। इस आइकॉनिक फिल्म को रिलीज हुए 10 साल पूरे होने वाले हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 31 May 2023 10:38 AM (IST)
    Hero Image
    Yeh Jawaani Hai Dewaani Completes 10 Years

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की बेस्ट फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। दोस्ती और रोमांस की गहराई को दिखाती इस फिल्म को आज 10 साल पूरे हो चुके हैं। मगर आज भी इसकी कहानी फ्रेश और दिल को छू देने वाली लगती है। न सिर्फ रणबीर और दीपिका, बल्कि कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर की मस्ती ने फिल्म की कहानी में जो जान डाली, वह आज भी लोगों को लुभाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को पूरे हुए 10 साल

    'ये जवानी है दीवानी' लोगों की जितनी पसंदीदा फिल्म रही है, उतनी ही खास यह अयान मुखर्जी के लिए भी है। बतौर निर्देशक यह उनके करियर की दूसरी मूवी थी, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 10 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी इस मूवी की स्टोरी इतनी फ्रेश लगती है, जैसे ताजा परोसा गया खाना हो। 10 साल पहले जब यह फिल्म बनी थी, तब खुद निर्देशक तक ने नहीं सोचा होगा कि बनी और नैना को इतना बेशुमार प्यार मिलेगा।

    इस फिल्म में दोस्ती, रिश्ते, घुमक्कड़ दिल और सबसे महत्वपूर्ण बात यह परिभाषित की गई है कि जिंदगी को कैसे थामकर रखा जाए। फिल्म को जब भी देखो, तो लगता है जैसे कल ही रिलीज हुई थी। बहरहाल, हम आपको इस खूबसूरत फिल्म की 10 अनजानी बातों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

    दीपिका नहीं थी 'नैना' के लिए फर्स्ट च्वाइस

    'ये जवानी है दीवानी' 31 मई, 2013 को रिलीज हुई था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। खासकर यूथ पॉपुलेशन के बीच बनी-नैना की लवस्टोरी को लेकर गजब क्रेज देखने को मिला। दीपिका पादुकोण को क्यूट और पढ़ाकू गर्ल नैना के रोल में बहुत पसंद किया। लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' की यह एक्ट्रेस फिल्म के लिए ओरिजनल च्वाइस नहीं थीं। नैना के रोल के लिए पहले अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ को कंसीडर किया गया था।

    'अदिती' का हसबैंड बनने वाले थे बॉबी देओल

    कल्कि कोचलिन ने 'अदिति' नाम का कैरेक्टर प्ले किया था, जिसकी शादी तरण से होती है। तरण का रोल कुणाल रॉय कपूर ने प्ले किया था, जिसे बॉबी देओल निभा सकते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रोल पहले उन्हें ही ऑफर किया गया था, लेकिन 'यमला पगला दीवाना 2' की शूटिंग में बिजी होने के कारण उन्हें इस रोल से हाथ गंवाना पड़ा।

    आदित्य रॉय कपूर का रोल गया था इस हीरो को

    आदित्य रॉय कपूर का रोल एक्टर मुजमिल इब्राहिम को पास किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।

    रणबीर ने किया था खुद में ये बदलाव

    फिल्म में बनी इजी गोइंग और फन लविंग पर्सन दिखाया गया है। वह ऐसा लड़का है, जिसे दुनिया की परवाह नहीं, और मौज मस्ती उसकी लाइफ का अभिन्न अंग है। इस कैरेक्टर को रियलिस्टिक अप्रोच देने के लिए रणबीर कपूर ने ईयर पियरसिंग कराई, जो कि बनी की पर्सनालिटी का पार्ट था। यह सिर्फ फिल्म के लिए किया गया था।

    मनाली के दिखाए सीन, लेकिन मनाली में नहीं हुई शूटिंग

    फिल्म में दिखाया गया है कि चारों दोस्त मनाली घूमने गए हैं। जबकि, असल में मनाली का सीन फिक्शनल तौर पर ऐड किया गया था। इसका मतलब है कि फिल्म की शूटिंग मनाली में हुई ही नहीं थी। 'ये जवानी है दीवानी' की यूनिट ने श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम के हिस्सों में शूटिंग की थी।

    निर्माताओं को लगाने पड़े थे कोर्ट के चक्कर

    इस फिल्म में एक सीन है, जहां रणबीर रुहअफजा पीते हुए कहते हैं 'यह बुरा है।' इस सीन की वजह से मेकर्स को लेने के देने पड़ गए थे। रुहअफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द नेशनल फाउंडेशन निर्माता-निर्देशक से काफी नाराज हो गई थी। उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की थी। माफी मांगने तक की बात कही गई थी। इस बीच निर्माताओं और कंपनी के बीच नोकझोंक चली।

    एक्स्ट्रा था फिल्म में ये सीन

    इस फिल्म में दीपिका एक डायलॉग बोलती हैं, ''मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा फिर से, और तुम्हें नहीं होगा।'' कहा जाता है कि यह डायलॉग स्क्रिप्ट का हिस्सा कभी था ही नहीं। इसे बाद में सीन को रियल बनाने के लिए जोड़ा गया।

    माधुरी को इसलिए बनाया 'मोहिनी'

    'घाघरा' सॉन्ग में माधुरी के दिलकश डांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सीन में उनका नाम मोहिनी बताया गया है, जो कि असल में उनकी फिल्म 1988 की 'तेजाब' से लिया गया कैरेक्टर नेम है। फिल्म का गाना है 'एक दो तीन', जिसमें माधुरी ने मोहिनी बनकर डांस परफॉर्मेंस दी थी।

    अयान मुखर्जी ने भी की थी एक्टिंग

    शायद ही किसी ने नोटिस किया हो कि जब रणबीर कपूर 'कभी-कभी मेरे दिल में' गाना गाते हैं, तो उस सीन में अयान मुखर्जी भी होते हैं। अयान ने सिर्फ इसी सीन में कैमियो किया है।

    ओबरॉय उदयविलास में हुई थी 'अदिति' की शादी

    अदिति यानी कि कल्कि कोचलिन की शादी जिस लोकेशन में दिखाई गई है, वह दरअसल उदयपुर का उदय विलास लोकेशन है। अदिति और तरण की शादी को यहीं शूट किया गया था। आइकॉनिक सॉन्ग 'कबीरा' की शूटिंग भी यहीं हुई थी।