Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं 'Yeh Hai Mohabbatein ' फेम एक्ट्रेस, शेयर किया मैटरनिटी शूट का वीडियो

    टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। इसके बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ये है मोहब्बतें में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्ज़ा जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट का एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    मां बनने वाली हैं शिरीन मिर्जा (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये है मोहब्बतें जैसे शो से मशहूर हुई अभिनेत्री शिरीन मिर्जा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। शिरीन ने ये है मोहब्बतें में सिमरन (सिम्मी भल्ला) का किरदार निभाया था।

    एक्ट्रेस ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

    शिरीन ने डिजिटल क्रिएटर हसन सरताज के साथ शादी की थी और बहुत जल्द एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। शनिवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हसन के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताती नजर आईं। शिरीन ने ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस पहली थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 9 साल बाद टूट रही Divyanka Tripathi की शादी? तलाक की खबरों पर पति Vivek Dahiya ने तोड़ी चुप्पी

    अल्लाह से मांगी बच्चे के लिए दुआ

    अपने पोस्ट के कैप्शन में, शिरीन ने लिखा, "हमारी दुआओं में, अल्लाह ने हमारी सुन ली... और अपने सही समय पर, उन्होंने हमें एक चमत्कार से नवाजा एक छोटी सी आत्मा, जो आधी उनसे और आधी मुझसे बनी है और अब, हम तुम्हें बड़ा कर रहे हैं - "हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ। हे अल्लाह, हमारे नन्हे-मुन्नो को प्रोटेक्ट करो और उसे अपने प्यार और प्रकाश में पालने के लिए हमे गाइड करो। हम आपको गले लगाने, आपको गाइड करने और शब्दों से परे आपसे प्यार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, हमारा दिल भरा हुआ है। हमारे हाथ भी जल्द ही होंगे इंशाअल्लाह।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza)

    दोस्तों ने दी शुभकामनाएं

    पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद, फैंस और दोस्त कमेंट सेक्शन में उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। ये हैं मोहब्बें के उनके को-एक्टर एली गोनी ने कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। अभिनेत्री रक्षंदा खान ने भी टिप्पणी की, "आह, अद्भुत खबर! अल्लाह खुश रखे।" अनेरी वजानी ने भी जोड़े को बधाई दी।

    शिरीन और हसन सरताज का ये पहला बच्चा है। कपल ने 23 अक्टूबर 2021 को जयपुर में निकाह किया था। इस शादी में दिव्यांका त्रिपाठी, कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी आदि शामिल हुए थे। अब शादी के चार साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला हैं।

    यह भी पढ़ें: बहुत दुख होता है… Divyanka Tripathi की पॉपुलैरिटी से क्या पति ने खोई पहचान? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी