Yashoda Trailer: सामंथा की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘यशोदा’ के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान, इस दिन आएगा ट्रेलर
Yashoda Trailer मेकर्स ने दिवाली के खास मौके पर सामंथा रुथ प्रभु की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म यशोदा के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यशोदा का ट्रेलर इस महीने के अंत में रिलीज होगा जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगा।

नई दिल्ली, जेएनएन।Yashoda Trailer: अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म यशोदा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सर्वाइवर फिल्म में अब तक के ना देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिवाली का तोहफा देते हुए यशोदा के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
27 अक्टूबर को रिलीज होगा ट्रेलर
सामंथा ने यशोदा के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो साझा कर दिया है। इस टीजर वीडियो में अलग-अलग रूप में संघर्ष कर रहीं एक्ट्रेस की झलक दिख रही है, जो उस परिस्थिति से बाहर निकलने के बारे में सोच रही है। ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, मैं तुम्हें देख रहीं होऊंगी, यशोदा का ट्रेलर 27 अक्टूबर, 2022 को शाम साढ़े 5 बजे रिलीज होगा।
I’ll be seeing you ♥️ #YashodaTrailer on 27th Oct @ 5.36 PM💥#YashodaTheMovie @varusarath5 @Iamunnimukundan @harishankaroffi @hareeshnarayan #Manisharma @krishnasivalenk @SrideviMovieOff @PulagamOfficial pic.twitter.com/TCrIaR7thj
— Samantha (@Samanthaprabhu2) October 24, 2022
ऐसा होगा सामंथा का किरदार
सामंथा अपनी इस अपकमिंग सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं जोकि अस्पताल में कैद है और वहां से निकलने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु एक अस्पताल में बैठी होती हैं और डॉक्टर उन्हें बताती है कि वह 3 महीने प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बीच ही सामंथा रुथ प्रभु को बैठे-बैठे कई चीजें रिमाइंड होती हैं और ऐसा लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है। यशोदा का टीजर सस्पेंस से भरपूर है।
Make way for #Yashoda in theatres on Nov 11th 2022🔥
Releasing Worldwide in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada & Hindi#YashodaTheMovie @Samanthaprabhu2 @varusarath5 @Iamunnimukundan @harishankaroffi @hareeshnarayan #Manisharma @krishnasivalenk @PulagamOfficial @SrideviMovieOff pic.twitter.com/zULpF49ywP
— Samantha (@Samanthaprabhu2) October 17, 2022
इस दिन रिलीज होगी यशोदा
ये फिल्म 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन फेमस हरि-हरीश की जोड़ी कर रही है, जो निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रही है। श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनी यशोदा का निर्माण शिवलेंका कृष्ण प्रसाद कर रहे हैं। बता दें, यशोदा के बड़े बजट की फिल्म है, जोकि एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें सामंथा एक्शन भी करती हुई दिखाई देंगी।
हिंदी में भी रिलीज होगी यशोदा
तमिल मूल भाषा में बनी इस फिल्म को निर्माता हिंदी बेल्ट में साउथ की फिल्मों के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए निर्माता यशोदा को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे। ये फिल्म तेलुगु,तमिल, मलयालम, हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ में भी रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।