Yash On South North Debate: साउथ-बॉलीवुड की बहस पर भड़के यश, कहा- 'हमने भी रिस्पेक्ट पाने के लिए...'
बता दें कि यश प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर यश अपनी फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। वहीं फैंस को भी यश के लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों लगातार बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। वहीं साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड बना रही हैं। इसी मुद्दे पर काफी समय से लंबी बहस हो रही है। यहां तक हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स भी साउथ इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों को बेहतर बता रहे हैं। इसी वजह से साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच का डिफरेंस भी बढ़ता जा रहा है। वहीं अब इस बहस के बीच केजीएफ स्टार यश ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर अपनी बात कही है। यश ने बॉलीवुड को लेकर जो बात कही है उसे सुनकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे।
मैं नहीं चाहता दूसरी इंडस्ट्री को नीचा दिखाया जाए...
यश ने हाल ही में फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए बॉलीवुड और साउथ के बीच छिड़ी बहस पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि कर्नाटक के लोग किसी दूसरी इंडस्ट्री को नीचा दिखाए। ये सब हमने भी काफी फेस किया है। ऐसा ही बर्ताव हमारे साथ ही किया जाता था। हमने इस सम्मान को पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसलिए आप भी बॉलीवुड की रिस्पेक्ट करें। इस नॉर्थ और साउथ की बहस को छोड़ें। ऐसे में बॉलीवुड को नीचा दिखे हुए उसका मजाक उड़ाना बहुत गलत बात है। यह सब सिर्फ एक फेज है और कुछ नहीं। उन्होंने मुझे काफी चीजें सिखाई हैं।'
किसी से न करें कॉम्पिटीशन
यश ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि आज की युवा जनरेशन सिर्फ ग्लोबली स्टेज पर फोकस करें और उन्हीं से कॉम्पिटीशन रखे। एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटीशन करने से कुछ नहीं होगा। एक देश होने के नाते हमें सिर्फ अच्छी फिल्म बनानी चाहिए और थिएटर्स बनाने चाहिए। इन सबके अलावा और बहुत कुछ है करने के लिए। आपस में लड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा, बाहर जाओ और दुनिया से लड़ो।'
केजीएफ से बनाई कन्नड़ इंडस्ट्री में खास जगह
आपको बता दें कि यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे। वहीं, साल 2022 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ, जो उससे भी बड़ी सुपरहिट थी। यश की इन फिल्मों ने कन्नड़ इंडस्ट्री को एक खास जगह तक पहुंचाया है। अभी तक केजीएफ के अलावा यश की कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।