World Theatre Day: नुक्कड नाटक ने खत्म किया आयुष्मान खुराना का डर, कहा- ‘मैंने थिएटर से बहुत कुछ सीखा’
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया है कि स्ट्रीट थिएटर ने उन्होंने एक निडर कलाकार बनाने में मदद की है और उनके जोखिम लेने के डर को भी खत्म किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को दुनिया भर में वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जा रहा है। इस मौके बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए बताया कि आज वो जहां भी है, उसमें स्ट्रीट थिएटर का काफी बड़ा हाथ है। अभिनेता ने पांच सालों तक थिएटर में काम किया और अपने कॉलेज के दिनों में शिमला गेयटी थिएटर में कई नाटक भी किए हैं। साथ ही वो चंडीगढ के डीएवी कॉलेज के थिएटर के संस्थापक सदस्य में भी शमिल थे।
उन्होंने कहा कि, एक्टिंग के साथ मेरा नाता स्ट्रीट थिएटर से शुरू हुआ और इससे मुझे विश्वास हुआ कि मैं अपने हुनर के दम पर लोगों को मनोरंजन कर सकता हूं। स्ट्रीट थिएटर ने ही मेरे एक निडर कलाकार बनने की नींव को तैयार किया। मैं जोखिम लेने के मामले में मेरा डर खत्म हो गया था और मैं इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, क्योंकि इसी ने मेरा मौजूदा आकार दिया है कि मैं आज कौन हूं।
अभिनेता ने आगे कहा, मैंने थिएटर्स से बहुत कुछ सीखा है। क्योंकि ये आपके सामने अपनी क्षमताओं से आगे बढ़ कर काम करने की चुनौती पेश करता है।, जिससे आप संवादात्मक तरीके से दर्शकों का मनोरंजन और जुड सकें। मैंने थिएटर से सीखी बारीकियों का इस्तेमाल कर अपने ऑनस्क्रीन पर्फामेंस और स्क्रिप्ट को अपने लिए चुना।
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्में
वहीं, बात आगर आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की करें तो वो हाल ही में अपनी आगामी पहली ए्क्शन फिल्म एन एक्शन हीरो के लंदन शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर स्वदेश लौटे हैं। इस फिल्म में अभिनेता शानदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा वो जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में एक्टर रकुल प्रीत सिंह के साथ डॉक्टर के किरदार में नजर आने वालें हैं। साथ ही वो अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म अनेक में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।