Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Mental Health Day 2022: डिप्रेशन को लेकर छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, कहा-अगर मां नहीं होती तो...

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 01:20 PM (IST)

    World Mental Health Day 2022 दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को लेकर हमेशा से खुलकर बात करती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण एक बार फिर से लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुक करती हुईं नजर आईं।

    Hero Image
    Deepika Padukone Talk About Mental Health and How Her Mother Help Her To Get Out Of It. Photos Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। World Mental Health Day 2022: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं, जो मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन से जुड़ी समस्याओं पर हमेशा खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस दुनिया के सामने ये बात खुद कबूल कर चुकी हैं कि वह रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद काफी समय तक डिप्रेशन में रही थीं, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए। दीपिका खुद का फाउंडेशन भी चलाती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति अवेयर करती हैं। पठान एक्ट्रेस इस वक्त तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां वह 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर लोगों में एक इवेंट में इसके प्रति जागरूक हुई नजर आईं। डिप्रेशन के बारे में बातचीत करते हुए दीपिका पादुकोण पुराने दिनों को याद कर काफी भावुक हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका का खुलासा, मां की वजह से डिप्रेशन से आईं बाहर

    दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी मां की वजह से वह डिप्रेशन के बारे में समझ पायीं। पीकू एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उनकी मां ने उनकी मानसिक बीमारी के बारे में नहीं समझा होता तो उन्हें नहीं पता आज वह किस हालात में होती। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उनके परिवार ने उनके मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के दौरान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, 'इसलिए आज मेरी मां यहां मेरे साथ है, मेरी बहन जो बहुत सालों से पूरे पैशन के साथ इस कैम्पियन का हिस्सा बनी हुई हैं'।

    दीपिका पादुकोण की मां ने समझे थे डिप्रेशन के लक्षण

    दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि जब वह इस तरह की कहानियां सुनती हैं, तो उन्हें ये महसूस होता है कि मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की एक विक्टिम का। दीपिका पादुकोण ने बातचीत में कहा, 'अगर मेरी मां ने लक्षणों का पता लगाकर और इस मामले में प्रोएक्टिव होकर पता लगते ही मुझे डॉक्टर को नहीं दिखाया होता, तो मुझे नहीं पता आज मैं किस स्थिति में होती'। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मां आज भी इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनका ट्रीटमेंट रेगुलर रहे और डॉक्टर से वह टाइम टू टाइम मिलती रहें'। दीपिका पादुकोण ने साल 2015 में डिप्रेशन से जूझने का खुलासा किया था।

    दीपिका पादुकोण इन फिल्मों में जल्द आएंगी नजर

    दीपिका पादुकोण के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ओम शान्ति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर से शाह रुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वह किंग खान की ही फिल्म 'जवान' में कैमियो करेंगी। इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में पहली बार उनकी जोड़ी दिखाई देगी।

    यह भी पढ़ें: World Mental Health Day 2022: ऋतिक से लेकर अनुष्का तक इन सेलेब्स ने डिप्रेशन के साथ अपनी लड़ाई पर खुलकर की बात

    यह भी पढ़ें: Mental Health Day:बॉलीवुड की ये फिल्में मेंटल हेल्थ के प्रति करती हैं जागरूक, बॉक्स ऑफिस पर रही थीं ब्लॉकबस्टर