Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के कही दिल छू लेने वाली बात, शेयर की खूबसूरत फोटो

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 01:12 PM (IST)

    World Cup 2023 भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमी फाइनल्स में न्यूजीलैंड को करारी हार देकर वर्ल्ड कप के फाइनल्स में अपनी जगह बनाई। बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमी फाइनल्स के साथ ही अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया। इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनके लिए सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखते हुए खास बात कही।

    Hero Image
    विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा ने लिखा खास मैसेज / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल्स देखने के लिए फैंस में बेताबी है। बीते दिन सेमी फाइनल्स में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में अपनी जगह पक्की की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटके, तो वहीं विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए वनडे में अपना 50वां शतक पूरा किया। जिसके बाद सितारों ने उन्हें बधाई दी।

    इस खास मौके पर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज उनके लिए पोस्ट किया।

    'तुम भगवान के सबसे प्यारे हो'- अनुष्का शर्मा

    आपको बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम भारत के सेमी फाइनल मैच में विराट कोहली ने जैसे ही शतक जड़ा था, अनुष्का शर्मा ने अपनी सीट से खड़े होकर उन पर फ्लाइंग किस की बरसात कर दी थी। अब हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए एक बेहद ही प्यारा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: माधुरी दीक्षित ने खास मैसेज लिख टीम इंडिया को दी बधाई, शेयर की अनुष्का शर्मा संग तस्वीरें

    उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें विराट कोहली ऊपर की तरफ देखते हुए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनके पीछे 50 ODI सेंचुरी लिखा हुआ है। अनुष्का शर्मा ने इस फोटो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, "भगवान सबसे अच्छा स्क्रिप्ट राइटर है। मैं उनकी बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे तुम्हारे प्यार से नवाजा है"।

    तुम पर सच में भगवान का आशीर्वाद है- अनुष्का शर्मा

    अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "हर बार बड़ी ही मजबूती के साथ तुम्हें आगे बढ़ते हुए देखना और उन चीजों को हासिल करना, जो आज तुम्हारे पास है और जो आने वाले समय में होंगी। तुम हमेशा खुद से और स्पोर्ट्स के साथ ईमानदार रहे हो। तुम पर सच में भगवान का आशीर्वाद है"।

    आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची थीं, जहां जब विराट कोहली आउट होते-होते बचे थे, तो अनुष्का शर्मा ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने नए बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Rajinikanth से लेकर कियारा और शाहिद कपूर तक, वानखेड़े स्टेडियम में सेमी फाइनल्स देखने पहुंचे ये स्टार्स