बिग बॉस10 गर्लफ्रेंड के साथ वाइल्ड जेसन शाह की कुछ हॉट तस्वीरें
जेसन का पूरा नाम जेसन कांति लाल शाह है। दरअसल, उनकी मॉम ब्रिटिश हैं, जबकि स्टेप डैड गुजराती हैं, जिनसे उन्हें ये सरनेम मिला है।
मुंबई। बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए मॉडल जेसन शाह एंटर हो चुके हैं। जेसन ने घर में अपनी जगह बनाने के लिए गौरव चोपड़ा को डोम टास्क में चैलेंज किया था, लेकिन जेसन ये टास्क हार गए। जेसन शो में एंटर ही हुए हैं, कि उनकी पर्सनल लाइफ़ की तस्वीरें सामने आने लगी हैं।
जेसन ख़ुद न्यूड मॉडल हैं और उनका सोशल मीडिया प्रोफाइन इसकी तस्दीक़ करता है। दिलचस्प बात ये है कि जेसन लुक से भले ही विदेशी लगते हों, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है और जेसन अच्छी-खासी हिंदी बोलते हैं। जेसन का पूरा नाम जेसन कांति लाल शाह है। दरअसल, उनकी मॉम ब्रिटिश हैं, जबकि स्टेप डैड गुजराती हैं, जिनसे उन्हें ये सरनेम मिला है।
जेसन ब्राज़ीलियन मॉडल डैनियेला पाउब्लान को डेट कर रहे हैं। डैनियेला के इंस्टाग्राम एकाउंट पर जेसन के साथ उनकी कई फोटो मौजूद हैं, जिनमें दोनों काफी हॉट दिख रहे हैं।
I feel alive when I'm close to the Madness, no easy love could ever make me feel the same.⚔️ •
#Repost @_j_k_s_ with @repostapp ・・・ Sunday Sunrise on the beach ❤️
We laugh, We love, We live, We are partners for life ❣ . #work #love #fun
Mr. Weekend, could you please hurry up? 💣 @antesnuadoquesua
It's movie time! 🍿📽💏 #imax #movienight
When Sunday feels like 😴 #love #cozy #lazy
Something about the way you make me feel... ✨ #loved
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।