Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shahid Kapoor: शाहिद कपूर का बर्थडे भूलीं वाइफ मीरा!, एक दिन बाद शाहिद का ये अनदेखा वीडियो शेयर कर दी बधाई

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 12:29 AM (IST)

    शाहिद कपूर ने 25 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। एक्टर इस साल 42 साल के हो चुके हैं। अब एक दिन बाद एक्टर की वाइफ ने उनका अनदेखा वीडियो शेयर किया है। जिसमें शाहिद मस्तमौला अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Wife Meera forgot Shahid Kapoor's birthday! A day later, this unseen video of Shahid was shared and congratulated, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor: शाहिद कपूर 25 फरवरी को 42 साल के हो चुके हैं। उनके बर्थडे के मौके पर कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया। अब एक दिन बाद उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बर्थडे विश किया है। शाहिद के इस अनदेखे वीडियो में वो मस्तमौला अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद ने मस्तमौला अंदाज में किया डांस

    शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत ने उनके बर्थडे के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी। इस पोस्ट में मीरा ने उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया। जिसमें शाहिद फिल्म सिंह इस किंग के सॉन्ग 'जी करदा' पर अपने खास डांस मूव्स दिखा रहे हैं। वीडियो में शाहिद ने मैचिंग स्वेटपैंट के साथ ग्रे स्वेटशर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'हमेशा डांस करते रहो और मुस्कुराते रहो। ये साल आपके लिए जो जी करे वही करो।' शाहिद का ये अनदेखा वीडियो देख उनके फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

    सेलिब्रिटीज ने किया विश

    शाहिद कपूर को उनके बर्थडे पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने  विश किया। उनकी जिंदगी के इस खास पल को अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा, कृति सनोन, सोनम कपूर, ईशान खट्टर और जेनेलिया डिसूजा समेत कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर और खास बनाया। उनके भाई ईशान खट्टर ने उन्हें विश करते हुए लिखा,  'मेरा बड़ा पेड़, मैं लंबा या झाड़ीदार हूं, तो ये सब आपकी छाया के कारण है। हमेशा आपको प्यार और परेशान करता रहू्ंगा। जन्मदिन मुबारक हो मियां शाहिद कपूर।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

    शाहिद कपूर वर्क फ्रंट

    बड़े पर्दे पर 2 दशक बिताने के बाद शाहिद ने हाल ही में आई वेब सीरीज फर्जी से ओटीटी डेब्यू किया है। फिलहाल शाहिद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ब्लडी डैडी और एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Katrina Kaif: नो मेकअप लुक में दिखीं कटरीना कैफ, पिक्चर देख सोनम कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 26 February: 14 साल पहले आया था संजय लीला भंसाली को ये आइडिया, सुंबुल ने लिया नया घर