आखिर क्यों गुरुदत्त ने तुड़वा दिया था अपना पाली हिल वाला बंगला? आंखों में आंसू भर देखती रह गईं थीं गीता दत्त

साल 1956 में गुरुदत्त अपनी पत्नी गीता दत्त और बच्चों के साथ 48 पाली हिल में रहने के लिए आ गए। तीन बीघा में फैले इस बंगले को सजाने के लिए उन्होंने कश्मीर से लकड़ियां मगवाईं बाथरूम के लिए इतालवी मार्बल आए।