Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Arjun Bhalla: कौन हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद, जिनके साथ हो रही है बेटी की शादी

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 03:58 PM (IST)

    आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला जिस ​फोर्ट में शादी कर रहे हैं वो बेहद ही खास है। खींवसर फोर्ट राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित है। 500 साल पुराना ये किला जोधपुर और नागौर के बीच स्थित है।

    Hero Image
    Photo Credit : Shanelle Iran Smriti Irani Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली,जेएनएन। Who is Union Minister Smriti Irani Future Son In Law Arjun Bhalla: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। स्मृति की बेटी शनेल ईरानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले वाली हैं। शनेल, अर्जुन भल्ला संग शादी करने जा रही हैं। हाल ही में शनेल और अर्जुन की सगाई हुई। इस वक्त सोशल मीडिया पर स्मृति की बेटी शनेल की शादी की खबर चर्चा में बनी है। ऐसे में हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर स्मृति ईरानी का होने वाला दामाद अर्जुन भल्ला कौन हैं और क्या करते हैं?  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कौन है स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन?

    स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो, कनाडा में हुआ है। अर्जुन अपने पूरे परिवार के साथ वहीं रहते हैं। उन्होंने कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक हाई स्कूल से पढ़ाई की है। 2009 से 2013 तक उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। उन्होंने साल 2013 से 2015 में कनाडा के टोरंटो में सेंट माइकल कॉलेज में मनोविज्ञान, नैतिकता और एलएलबी किया। वहीं, साल 2014 में कनाडा में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम भी अर्जुन ने काम किया है। साथ ही वह कुछ कंपनियों में लीगल इंटर्न के रूप में भी काम कर चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

    स्मृति के पति जुबिन की पहली पत्नी की बेटी हैं शनेल

    आपको बात दें कि शनेल, स्मृति ईरानी के पति की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। शनेल भी पेशे से एक वकील हैं।  उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी की है। इसके बाद वह हायर स्टडीज के लिए यूएसए चली गईं। शनेल ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की पढाई की। वहीं, स्मृति ईरानी के जुबिन से दो बेटे हैं, जिनके नाम जौहर और जोइश हैं।