Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is Shweta Sharda : कौन है मिस दीवा 2023 का खिताब जितने वाली श्वेता शारदा

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 10:29 PM (IST)

    Shweta Sharda Miss Diva Universe 2023 मिस दीवा 2023 का खिताब इस साल चंडीगढ़ की श्वेता शारदा ( Shweta Sharda ) ने अपने नाम किया । मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अब श्वेता शारदा 72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी । श्वेता शारदा 16 साल की उम्र में मुंबई आ गई थी ।

    Hero Image
    Shweta Sharda Miss Diva Universe 2023 Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Shweta Sharda Miss Diva Universe: ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस दीवा 2023 का खिताब इस साल चंडीगढ़ की श्वेता शारदा (Shweta Sharda) ने अपने नाम किया। श्वेता के अलावा दिल्ली की सोनल कुकरेजा मिस दीवा सुपर नेशनल 2023 और कर्नाटक की त्रिशा शेट्टी मिस दीवा 2023 की रनर अप रही। ये फैशन शो का आयोजन बीती रात मुंबई में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी श्वेता

    सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे है। इतना ही नहीं श्वेता शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं।  मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ताज पहनने वाली श्वेता अब साल के अंत में नवंबर में अल साल्वाडोर में आयोजित होने वाली 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।इसके अलावा सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के 12वें एडिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

    जूरी के तौर पर नजर आई हरनाज संधू

     मिस दीवा यूनिवर्स 2023 के ग्रैंड फिनाले इवेंट में डिजाइनर अभिषेक शर्मा, निकिता म्हैसालकर, जतिन कंपनी, मिस यूनिवर्स 2021 के विजेता हरनाज संधू, श्रीनिधि शेट्टी और संगीता बिजलानी जज पैनल के तौर पर शामिल हुए थे।

    कौन हैं श्वेता शारदा

    श्वेता शारदा पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता शारदा जब 16 साल की थी जब वह अपना शहर छोड़कर सपनों की नगरी मुंबई आ गई थी। 22 साल की श्वेता को उनकी मां ने ही पाला है। इस इवेंट में जब श्वेता से पूछा गया कि उनकी लाइफ में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कौन है तो उन्होंने अपनी मां का नाम लिया था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

    बता दें, श्वेता डीआईडी, डांस दीवाने और डांस + जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह झलक दिखलाजा में कोरियोग्राफर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं। फेमिना ब्यूटी पेजेंट्स के अनुसार, श्वेता ने सीबीएसई बोर्ड के तहत अपनी पढ़ाई पूरी की और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से आगे की पढ़ाई कर रही हैं।