Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi की शर्मिन सेगल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा था कदम, संजय लीला भंसाली को भी कर चुकी हैं असिस्ट

    Updated: Tue, 07 May 2024 07:30 AM (IST)

    संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सीरीज में उन्होंने आलमजेब का किरदार निभा कर कुछ लोगों से तारीफें बटोरी तो कुछ ने उनको ट्रोल कर दिया। दरअसल शर्मिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से भी खास रिश्ता रखती हैं। हालांकि वह काफी साल पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं।

    Hero Image
    हीरामंडी एक्ट्रेस शर्मिन सेगल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ लोगों को यह पसंद आ रही है, तो कुछ को नहीं। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला के साथ शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) भी दिखाई दी हैं। शर्मिन ने इसमें आलमजेब की भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में शर्मिन सेगल की एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें कि शर्मिन का भले ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से खास कनेक्शन है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में काफी पहले ही कदम रख दिया था। चलिए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'मैंने उन्हें सेट पर...', शर्मिन सेगल को मिल रही नफरत के बीच 'हीरामंडी' की साइमा ने कही ये बात

    संजय लीला भंसाली की भांजी हैं शर्मिन

    शर्मिन सेगल बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। वह डायरेक्टर की बहन बेला भंसाली की बेटी हैं। भले ही शर्मिन अपने मामा की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई हैं, लेकिन यह उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं है। वह पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं।

    इस फिल्म से किया डेब्यू

    शर्मिन ने पहली बार फिल्म 'मलाल' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसे मंगेश हदावले ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी नजर आए थे।

    मामा को कर चुकी हैं असिस्ट

    सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि शर्मिन सेगल फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने मामा यानी संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला, बाजीराव मस्तानी और गंगूबाई काठियावाड़ी को असिस्ट किया था।

    डॉक्टर बनना चाहती थीं शर्मिन

    एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं। फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि बचपन में उन्हें बुली का शिकार होना पड़ा था। बचपन में वह काफी मोटी थीं, जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi की साइमा कौन हैं? 'आलमजेब' से ज्यादा बटोर रहीं चर्चा, ग्लैमरस तस्वीरों से गिराती हैं बिजलियां