कौन हैं Neelam Kothari के पहले पति ऋषि सेठिया? बेटी को Google से पता लगा था सौतेले पिता का नाम
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी को फिल्में छोड़े एक लंबा समय हो चुका है। बीते दिनों वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं। इस शो में नीलम कोठारी ने अपने एक्स हसबैंड ऋषि सेठिया के बारे में भी बात की थी। कौन हैं ऋषि सेठिया क्या है उनका बिजनेस चलिए जानते हैं हर डिटेल।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1984 में फिल्म 'जवानी' से शुरुआत करने वाली नीलम कोठारी ने अपने करियर में भले ही कोई भी कमर्शियली हिट फिल्म न दी हो, लेकिन वह 90 के दशक का एक बड़ा नाम रही हैं। साल 1986 में रिलीज हुई मूवी 'इल्जाम' से वह नोटिस में आई थीं। इसके बाद उन्होंने लव 86, आग ही आग, सिंदूर, ताकतवर और हम साथ-साथ हैं सहित कई फिल्मों में काम किया।
नीलम कोठारी की पर्दे पर आखिरी फिल्म साल 2001 में 'कसम' रिलीज हुई थी, इसके बाद से ही उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली। कई सालों के बाद नीलम करण जौहर के ओटीटी सीरीज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आईं।
इस दौरान उन्होंने अपनी पहली शादी से लेकर ऐसे खुलासे किए जिसके बारे में उन्होंने इससे पहले कभी बात नहीं की थी। कौन हैं ऋषि सेठिया, जिनकी वजह से एक्ट्रेस को अपना करियर खत्म करना पड़ा, चलिए जानते हैं।
नीलम कोठारी ने बेटी से छुपाई थी पहली शादी की बात
एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक नहीं दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 'हम साथ-साथ है' की रिलीज के एक साल बाद ऋषि सेठिया से हुई थी। 2000 में अक्टूबर में दोनों ने बैंकॉक में लैविश तरह से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी और साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया और अभिनेत्री इंडिया आ गईं।
यह भी पढ़ें: गोविंदा आए और हिंदी में बात करने लगे...Neelam Kothari ने बताया कैसी थी एक्टर संग उनकी पहली मुलाकात
इसके बाद अभिनेता समीर सोनी नीलम की जिंदगी में प्यार बनकर आए और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली। साल 2013 में उन्होंने एक बेटी गोद ली, जिसका नाम उन्होंने 'आहना' रखा। बेटी को कभी भी नीलम ने अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया।

Photo Credit- X Account
एकता कपूर को बताया क्यों टूटी थी शादी
फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के थर्ड सीजन के एक एपिसोड में निर्माता और अपनी बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर से खास बातचीत करते हुए नीलम काफी रोईं। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आहना को गूगल से उनकी पहली शादी के बारे में पता लगा।

एकता कपूर के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नीलम ने ये भी बताया था कि वह अपनी बेटी को ये बात वह एक सही समय आने पर बताना चाहती थीं, लेकिन उसे इस तरह से पता लगा। ये बताते हुए वह काफी रोईं। उन्होंने बातों ही बातों में ये भी कहा कि ऋषि सेठिया से शादी के बाद वह काफी खो गई थीं। इंडियन कपड़े पहनाने से लेकर उन्हें फिल्मों में काम करने से रोकने तक, ऋषि सेठिया के साथ उनका जो दर्दनाक अनुभव उनका रहा है, उसके बारे में भी नीलम ने बताया।

queen singh- ऋषि सेठिया सेकंड वाइफ इंस्टाग्राम
1969 से यूके में बसा हुआ है ऋषि सेठिया का परिवार
ऋषि सेठिया, यूके में बेस्ड सबसे अमीर एशियाई परिवारों में से एक हैं। वह इंडस्ट्रियलिस्ट निर्मल कुमार सेठिया के बेटे हैं। उनका परिवार साल 1969 में लंदन मूव हो गया था, जहां उन्होंने खुद का बिजनेस इस्टैब्लिश किया। उनका खुद का लग्जरी टी-ब्रांड है, कई फाइव स्टार होटल्स और दुनियाभर में रेस्टोरेंट हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, ऋषि सेठिया अपना फैमिली बिजनेस ही संभालते हैं और उनकी 6.5 बिलियन (65,000 करोड़) की वेल्थ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।