Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Sarkata In Stree 2: स्त्री 2 में सरकटा के पीछे है किसका चेहरा? लंबाई में खली भी हैं छोटे

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 02:24 PM (IST)

    स्त्री 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी है। छह दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्त्री 2 में सरकटे का किरदार के पीछे किसका चेहरा है ये जानने की उत्सुकता काफी समय से लोगों के मन में थी। अब इसका भी खुलासा हो गया है कि सरकटे के चेहरे का आइडिया मेकर्स को कहां से मिला।

    Hero Image
    कौन है स्त्री 2 का सरकटा/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने अन्य रिलीज फिल्मों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। एक हफ्ते से पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है। फिल्म के डायलॉग्स हो या फिर इसकी कहानी, लोग इसे देखकर लोटपोट हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 'चंदेरी' गांव में सरकटे के आतंक से लोग परेशान होते हैं और 'स्त्री' को रक्षा के लिए पुकारते हैं। स्त्री और सरकटे के बीच की जंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में सरकटे के लुक का आइडिया जिस शख्स को देखकर मिला है वह हाइट में खली से भी बड़ा है। 

    'स्त्री 2' का धमाकेदार आगाज

    'स्त्री' सीक्वल के साथ छह साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यू भी एक अन्य कारण है, जिसकी वजह से लोगों ने इस मूवी में दिलचस्पी दिखाई है। सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: धर्मा प्रोडक्शन से निकाले किए गए थे 'स्त्री 2' के Abhishek Banerjee, एक्टर को कहा- 'निकलो हमारी फिल्म से'

    अक्षय की एंट्री और क्लाइमैक्स

    'स्त्री 2' में स्त्री के साथ-साथ 'सरकटे का आतंक' भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अगर आपने फिल्म देखी है, तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कैमियो पर जरूर नजर गई होगी। 'स्त्री 2' में भेड़िया बनकर वरुण धवन आएंगे, ये तो पहले ही रिवील हो चुका था। मगर अक्षय कुमार की एंट्री सरप्राइजिंग एलिमेंट की तरह रही। फिल्म में उनका एक डायलॉग है, जिसमें वह खुद को सरकटे का वंशज बताते हैं। 

    'स्त्री 2' के पोस्ट क्रेडिट में अक्षय कुमार को इस रोल के लिए स्पेशल थैंक्स दिया गया है। फिल्म के एंडिंग सीन में दिखाया गया है कि सरकटे की अस्थियां उस दरवाजे पर पहुंचती हैं, जहां अक्षय खड़े हैं। वह उसे पी जाते हैं और उनमें कुछ शक्तियां आ जाती हैं। इससे 'स्त्री' फिल्म के अगले पार्ट की हिंट मिली है कि अक्षय कुमार, सरकटे से भी भयानक राक्षस के रूप में सामने आएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार ही 'सरकटा' हैं। हालांकि, सरकटे की असली आइडेंटिटी कुछ और ही है।

    कौन है असली सरकटा?

    'स्त्री 2' फिल्म में असली सरकटे का रोल किसी व्यक्ति ने नहीं किया, बल्कि यह वीएफएक्स का कमाल है। 'मुंज्या' की तरह ही इस फिल्म में भी मेकर्स ने डिजिटल भूत बनाया है। ये प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट टीम का बनाया हुआ एक चेहरा है।

    मेकर्स ने सरकटे का स्केच बनाया। इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की गई, जिसका चेहरा सरकटे के वीएफएक्स वर्जन के लिए इस्तेमाल किया जा सके। एक स्पोर्ट्समैन की प्रोफाइल सरकटे से मैच हो रही थी। उन्हें बुलाकर उनके चेहरे की मदद से एक प्रोस्थेटिक चेहरा बनाया गया। इसके बाद उस नकली चेहरे को सिरकटे के लुक में तैयार किया गया। प्रोस्थेटिक चेहरे पर वीएफएक्स और सीजीआई के इस्तेमाल से सरकटे का लुक तैयार किया गया।

    वहीं, सरकटे से जुड़ी एक अन्य थ्योरी है, जिसे 'स्त्री 2' से जोड़कर देखा गया है। उत्तराखंड के लैंसडाउन की एक प्राचीन लोककथा है, जिसमें बिना सिर के भूत के होने की कहानी सुनाई जाती रही है। ऐसा कहा जाता है कि ये भूत एक ब्रिटिश सैनिक वार्डल की आत्मा है, जो लैंसडाउन की सड़कों पर घूमता है।

    यह भी पढ़ें: Stree 2 Review: ओ, स्त्री कमाल हो! चंदेरी को सरकटे से बचाने लौटे राजकुमार-श्रद्धा, मनोरंजन की पक्की गारंटी