Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat के 'सचिव जी' की तरह ही उनकी गर्लफ्रेंड भी है इंजीनियर, कार्तिक आर्यन संग खुल्लम खुल्ला कर चुकी हैं रोमांस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:47 AM (IST)

    Who is Jaadugar actress arushi sharma बीते दिन पंचायत फेम सचिव जी यानी जीतेंद्र कुमार की अपकमिंग फिल्म जादूगर का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म में जीतेंद्र आरूषि शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Who is Panchayat fame jitendra kumar on screen girlfriend arushi sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'पंचायत' के सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार फैंस के बीच काफी पॉप्यूलर है। जितेंद्र अपनी हर सीरीज से दर्शकों के बीच कुछ नया लेकर आते हैं। बीते दिन जितेंद्र की फिल्म जादूगर का ट्रेलर सामने आया है। जिसमें वे आरुष‍ि शर्मा के प्यार में गिरफ्तार नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि सचिव जी की ये ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड आखिर है कौन? जिसके पीछे सचिव जी अपने सारे काम छोड़कर पड़े हैं। आइए हम आपको बताते है आरुष‍ि के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Arushi Sharma (@_arushisharma)

    आरुष‍ि शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली हैं। जितेंद्र कुमार के साथ जादूगर में रोमांस करने से पहले वे एक्टर रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ भी काम कर चुकी हैं। आरुष‍ि को पहला ब्रेक डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिया। दरअसल, इम्तियाज फिल्म तमाशा के लिए शिमला में आरुष‍ि के कॉलेज गए थे, जहां उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन लिया था। इस दौरान आरुष‍ि ने भी ऑडिशन दिया था और वे सेलेक्ट हो गई। फिल्म तमाशा में वे संयुक्ता के किरदार में नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arushi Sharma (@_arushisharma)

    तमाशा में आरुष‍ि का किरदार काफी छोटा था इसलिए उन्हें ज्यादा अटेंशन नहीं मिल पाई। रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद भी आरुष‍ि को काफी मेहनत करनी पड़ी। वे अपने ऑड‍ियो टेप्स बनाकर कास्ट‍िंग डायरेक्टर्स को भेजा करती थीं। इस बीच उन्हें डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से कॉल आई और उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया। जिसके 15 दिनों के अंदर ही आरूषि को फिल्म लव आज कल में रोल मिल गया और वे फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arushi Sharma (@_arushisharma)

    अब आरूषि नेटफ्लिक्स की फिल्म जादूगर में जितेंद्र कुमार के ऑपोजिट नजर आएंगी। इस बार आरूषि को फिल्म में लीड रोल मिला है। जादूगर का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है। जो 15 जुलाई को नेटफ्लिकस पर स्ट्रीम की जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arushi Sharma (@_arushisharma)

    comedy show banner
    comedy show banner