Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qandeel Baloch: सोशल मीडिया स्टार की भाई ने की थी बेहरहमी से हत्या, कभी पूर्व Pak PM को भेजा था शादी का प्रपोजल, जानें कौन थी वो?

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 11:33 AM (IST)

    Who Is Qandeel Baloch परिवार का नाम बदनाम कर रही है ये कहकर एक भाई ने अपनी सग्गी बहन को मौत के घाट उतार दिया था। सोशल मीडिया पर कंदील चंदेल के नाम से मशहूर फौजिया अजीम की जिंदगी के बारे में जानिए दिलचस्प बातें।

    Hero Image
    who is Pakistani model and actress qandeel baloch know the interesting facts about social media star. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान की मॉडल और एक्ट्रेस कंदील बलोच की 15 जुलाई 2016 को उनके सग्गे भाई ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी। कंदील बलोच का असली नाम फौजिया अजीम था। फौजिया असीम उर्फ कंदील बलोच के मर्डर केस ने पकिस्तान में तहलका मचा दिया था। किसी के लिए भी ये यकीन करना बहुत ही मुश्किल था कि एक भाई अपनी सग्गी बहन को इतने बेहरमी से मार सकता है। आखिर कौन है कंदील बलोच (सोशल मीडिया नेम) और आखिर क्यों उनके भाई ने उनकी बेहरमी से ह्त्या की चलिए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद मुश्किल हालातों में पली बड़ी थीं कंदील बलोच

    1 मार्च 1990 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित डेरा गाजी खान जिले में जन्मी कंदील बलोच किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 6 भाई और 2 बहन के बीच कंदील बलोच की परवरिश बेहद ही मुश्किल हालातों में हुई थी। शुरू से ही कंदील को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ एक्टिंग और गाने का भी बहुत शौक था। लेकिन मात्र 17 साल की उम्र में ही उनकी स्थानीय युवक से शादी करवा दी गई और उनके सपने चकनाचूर हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Qandeel Baloch (@qandeelofficial)

    दो साल बाद ही पति से अलग हो गईं थीं कंदील बलोच

    पाकिस्तानी मॉडल की शादी उनके पति संग ज्यादा लम्बी नहीं चली। 17 साल की उम्र में उनका निकाह आशिक हुसैन से करवा दिया गया। शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ। जिसे वह अपने पति के पास छोड़कर ही चली गईं। दरअसल कंदील बलोच का आरोप था कि उनके पति उनके साथ मार-पीट करते हैं और उन्हें मेंटली टॉर्चर करते हैं। शादी के दो साल बाद ही वह अपना ससुराल छोड़कर भाग गईं और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Qandeel Baloch (@qandeelofficial)

    बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लोगों की नजरों में आई थीं कंदील बलोच

    कंदील बलोच ने पति से अलग होने के बाद अपने लिए एक नई जिंदगी चुनी और वह धीरे- धीरे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने लगीं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती थीं, जिसके लिए उनके परिवार की तरफ से कई बार नाराजगी भी जाहिर की गई। लेकिन कंदील ने किसी की एक न सुनी और वह अपने काम में लगातार लगी रहीं और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया की एक बड़ी स्टार बन गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Qandeel Baloch (@qandeelofficial)

    इस वजह से कंदील के सग्ग भाई ने की थी उनकी ह्त्या

    15 जुलाई 2016 और उनके फैंस के लिए किसी काली रात से कम नहीं थी, जब उनके सग्गे भाई गला घोटकर अपनी बहन की ह्त्या कर दी थी। 16 जुलाई को इस मामले में जब पुलिस ने उनके भाई वसीम को गिरफ्तार किया, तो वसीम ने खुद इस बात को कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी बहन को मारा है। जब पुलिस ने उनसे ह्त्या करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘वह परिवार का नाम बदनाम कर रही थी इसलिए मैंने उसकी हत्या की’।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    कंदील बलोच की जिंदगी की कहानी परदे पर

    पकिस्तान की मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर थीं। अब उनकी जिंदगी की यही कहानी को सीरियल 'बागी' के जरिए दर्शकों को दिखाया जाएगा। शो में कंदील बलोच का किरदार सबा कमर निभा रही हैं। यह शो 28 जून 2022 से टाटा प्ले जिंदगी पर ऑनएयर हो गया है।