Golden Globes 2023: कौन हैं एमएम कीरावानी? जिनके 'नाटू नाटू' गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
Who Is Music Director MM Keeravani आरआरआर (RRR) के तेलुगु गाने नाटू नाटू को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। वहीं इस गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। नाटू नाटू गाने को राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Naatu Naatu Song M M Keeravaani: इस वक्त पूरी दुनिया में साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का डंका बज रहा है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंडे गाड़े बल्कि 'गोल्डन ग्लोब 2023' में भी अपनी धाक जमाई। 80 वें 'गोल्डन ग्लोब 2023' में 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगरी में सफलता हासिल की है। ये गाना साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था। 'नाटू नाटू' को अवॉर्ड मिलने के बाद इस गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी की हर तरफ चर्चा हो रही है। हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। अगर आप भी कीरावानी के बारे में जानना चाहते हैं कि तो चलिए हम आपको बताते हैं कंपोजर एम एम कीरावानी के बारे में...
Your song "Naatu Naatu" just won Best Orignal Song 🎶 Huge congratulations, @mmkeeravaani @rrrmovie. #GoldenGlobes
🎥 @davemalave pic.twitter.com/8zdjKKewb0
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
ये है एम एम कीरावानी का पूरा नाम
'आरआरआर' (RRR) का सॉन्ग 'नाटू नाटू' को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावानी इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पूरी दुनिया में एम एम कीरावानी के नाम से फेमस म्यूजिक डायरेक्टर का पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावानी है। 4 जुलाई, 1961 को एम एम कीरावानी आंध्र प्रदेश के रहने के वाले हैं। उनका जन्म एक संगीत से जुड़े एक परिवार में हुआ। उनके पिता कोडुरी शिव शक्ति दत्ता एक गीतकार और पटकथा लेखक और उनकी मां कल्याणी मलिक एक पार्श्व गायिका हैं। उन्होंने अपने म्यूजिकल करियर में तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में बेतरीन काम किया है। साल 1989 से लेकर अब तक कीरावानी ने कई फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं, लेकिन उन्हें आप पूरी दुनिया में 'नाटू नाटू' गाने ने पहचान दिलाई है।
MM Keeravaani’s #GoldenGlobes2023 acceptance Speech!! ❤️🔥❤️🔥 #RRRMovie #NaatuNaatu pic.twitter.com/9q7DY7Pn5G
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
जीत चुके हैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
आपको बता दें कि 'गोल्डन ग्लोब 2023' से पहले साल 1997 में म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावानी ने तेलुगु फिल्म 'अन्नमय्या' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। इसके अलावा कीरावानी आठ फिल्मफेयर पुरस्कार, ग्यारह आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। साथ ही कीरावानी को 'बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)' में उनके दिए गए संगीत के लिए सैटर्न अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।