Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Lokesh Kanagaraj: जानिए कौन हैं विक्रम के निर्देशक लोकेश कनगराज, जिन्हें कमल हासन ने तोहफे में दी महंगी लग्जरी कार

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 05:51 AM (IST)

    Who Is Lokesh Kanagaraj लोकेश कनगराज ने तमिल सिनेमा में कई सफल फिल्में दी हैं। इनमें विजय की मास्टर भी शामिल है जो 2021 में आयी थी। अब उनकी फिल्म कैथी के रीमेक में अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं।

    Hero Image
    Director Lokesh Kanagaraj with Kamal Haasan. Photo- Twitter/Lokesh

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर कमल हासन की लेटेस्ट फिल्म विक्रम हिट लिस्ट दुनियाभर में बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन के बेहद नजदीक है। तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शंस ने कमाल कर दिखाया है और नये रिकॉर्ड कायम किये हैं। फिल्म की कामयाबी से खुश होकर कमल ने इसके डायरेक्टर लोकेश कनगराज को तोहफे में शानदार कार दी है। लोकेश कनगराज का करियर बहुत लम्बा नहीं है, मगर उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स बनाये हैं। इस स्टोरी में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन और कनगराज के साथ कार की फोटो वाम्सी शंकर ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा की है। पोस्ट में वाम्सी ने बताया है कि फिल्म की भारी सफलता पर यूनिवर्सल हीरो कमल हासन ने डायरेक्टर कनगराज को कार गिफ्ट की है। ब्लैक कलर की लेक्सस एक लग्जूरियस कार है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से शुरू होती है। 

    कमल हासन के इस तोहफे पर कनगराज ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। विक्रम हिट लिस्ट 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या ने भी अहम किरदार निभाये हैं। 

    कौन हैं लोकेश कनगराज?

    36 साल के कनगराज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में शामिल हैं। उन्होंने अपना करियर 2016 में एंथोलॉजी फिल्म अवियल से शुरू किया था। उनकी पहली फीचर फिल्म मानागरम बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। 2019 में आयी कैथी भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी, जिसमें कार्ति और नारायण ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं।

    लोकेश कनगराज की बतौर निर्देशक सबसे चर्चित फिल्म मास्टर है, जिसमें तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जोसेफ और विजय सेतुपति ने लीड रोल्स निभाये थे। विजय सेतुपति का फिल्म में नेगेटिव किरदार था। फिल्म में दोनों के किरदारों का टकराव दिखाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। विक्रम उनके निर्देशकीय करियर की चौथी फिल्म है। 

    comedy show banner
    comedy show banner