कौन हैं Ketika Sharma? अश्लील डांस स्टेप्स को लेकर विवादों में आईं 29 साल की एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत से आए दिन किसी न किसी सेलेब्स का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। इस वीक अपने अश्लील डांस स्टेप्स की वजह से केतिका शर्मा (Ketika Sharma) सुर्खियां बटोर रही हैं। उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि 29 वर्षीय केतिका कौन हैं और किस वजह से वह विवादों में बनी हुई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों में दिखाए गए इंटीमेंट सीन्स या फिर डांस स्टेप्स को लेकर समय-समय पर एक्ट्रेसेज चर्चा का विषय बनी रही हैं। इस कड़ी में नया नाम केतिका शर्मा (Ketika Sharma) का शामिल हो रहा है, जो फिलहाल अपने अश्लील डांस स्टेप्स की वजह से विवादों में बनी हुई हैं।
29 वर्षीय अदाकारा का एक लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसमें केतिका के डांस को देखकर सोशल मीडिया पर उसे वल्गर बताया जा रहा है और गाने को बैन करने की मांग उठ रही हैं। आइए जानते हैं कि केतिका शर्मा ( Who is Ketika Sharma) कौन हैं और इस गाने का पूरा विवाद क्या है।
कौन हैं केतिका शर्मा?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि केतिका शर्मा क्यों सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल 22 घंटे पहले साउथ फिल्म रॉबिनहुड का एक आइटम सॉन्ग अदि धा सरप्रिसु (Adhi Dha Surprisu) रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के खलनायक की बेटी खूबसूरती में माशाल्लाह, Bold लुक से लगाती हैं आग, इस फील्ड में छाप रहीं नोट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस गाने में केतिका लीड एक्ट्रेस हैं और उनके डांस स्टेप्स कुछ ऐसे हैं, जिनको देखकर अब सोशल मीडिया पर वहस छिड़ गई है और हर कोई एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहा है।
अब आते हैं केतिका शर्मा की तरफ तो मूलरूप से वह साउथ सिनेमा की अभिनेत्री हैं। 2021 में आई रोमांटिक फिल्म से उन्होंने सबका ध्यान खींचा, क्योंकि इस मूवी में उनके इंटीमेंट सीन्स और हॉट लुक्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इसके बाद वह कई अन्य मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
लक्ष्य
-
रागा रंगान वैभवंगा
-
लक्ष्य
-
विजय 69
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बता दें कि केतिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि अब वह साउथ सिनेमा की उभरती हुई अदाकाराओं में शुमार हो रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ही इनके 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि वह कितनी पॉपुलर हैं।
रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं केतिका
ये पहला मौका नहीं है, जब केतिका शर्मा लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इससे पहले अपने हॉट फोटोज और वीडियो को लेकर भी वह कई बार चर्चा का विषय बन चुकी हैं। असल जिंदगी में वह हद से ज्यादा बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं। उनकी बेबाक खूबसूरती और हॉटनेस को देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।