Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Ilaiyaraaja? कौन है राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुए इलैयाराजा, पद्म विभूषण से भी हो चुके हैं सम्मानित

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 08:31 AM (IST)

    Who Is Ilaiyaraaja? केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों का नाम नामंकित किया है। इसमें से एक हैं साउथ सिनेमा के पॉपुलर संगीतकार इलैयाराजा। ये पीएम मोदी की तारीफ कर पहले ही विवादों में घिर चुके हैं।

    Hero Image
    Who Is Ilaiyaraaja: know about singer music composer Ilaiyaraaja

    नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को नॉमिनेट किया है, जिसमें भारत के मशहूर संगीतकार इलैयाराजा और बाहुबली जैसी फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद का नाम भी शामिल है। इलैयाराजा 80 के दशक में साउथ सिनेमा और बॉलीवुड दोनों का ही एक चमकता सितारा रहे हैं। गानों की एक लंबी फेहरिस्त है जिसे इलैयाराजा ने अपने स्वरों से संवारा है। संगीत के साथ-साथ ये पीएम मोदी की तारीफ करके भी सुर्खियों में छाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सिनेमा में पश्चिम का म्यूजिक पहुंचाने का श्रेय इलैयाराजा को ही जाता है। ये पहले भारतीय संगीतकार हैं, जिन्होंने 1986 में आई फिल्म विक्रम के लिए कंप्यूटर के माध्यम से गाना रिकॉर्ड किया था। इसके अलावा इलैयाराजा ने 1992 में आई फिल्म चेंबरुथी के लिए 45 मिनट में नौ गाने बनाए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। साल 2006 में भी उन्होंने पहली बार भारत में सिम्फनी, थिरुवसागम ती रचना की थी।

    इनके नाम रहे रिकॉर्ड यहीं नहीं थमे इन्होंने अब तक 7,0000 से ज्यादा गानों की रचना की है। 1400 से ज्यादा फिल्मों के लिए बैकग्राउंड स्कोर की रचना की इसके साथ ही 20,000 से अधिक लाइव कॉन्सर्ट किए है। 2015 में उन्हें 1000 फिल्मों में संगीत देने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत और कमल हसन ने सम्मानित भी किया था।

    साल 2018 में केंद्र सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले इलैयाराजा का नाम तब भी सुर्खियों में आया था जब उन्होंने एक किताब आंबेडकर एंड मोदी, रिफॉर्म आइडियाज परफॉर्मेंस इम्प्लीमेंटेशन की प्रस्तावना में खुलकर पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने अपने लेख में पीएम नरेंद्र मोदी और डॉ आंबेडकर में कई समानताएं बताई थीं। जिसके बाद ये संगीतकार विवादों में घिर गए थे, लोगों ने उन्हें कहकर विरोध करना शुरू किया कि मोदी हिंदुत्व को ध्यान में रख कर रह फैसला लेते हैं और आंबेडकर एक सुधारवादी नेता थे, जिन्होंने दलितों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। ऐसे में इनकी तुलना करना ही गलत है।