Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Hina Khan के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल, बिग बॉस में इस कपल ने अपने प्यार को किया था ऑफिशियल

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:22 PM (IST)

    हिना खान की कैंसर की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया जिसमें बताया कि इस वक्त में ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हूं और अपना इलाज करवा रही हूं। बता दें एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल (Rocky Jaiswal) ने अभी तक इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है।

    Hero Image
    Hina Khan and rocky jaiswal (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा सिंघानिया' का किरदार निभाया था। सालों तक उन्होंने इस शो में काम किया था। घर-घर में उन्होंने अक्षरा के नाम से अपनी पहचान बनाई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी लोग उन्हें अक्षरा के नाम पर उतना ही प्यार देते हैं, जितना पहले देते रहे हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक खबर साझा की, जिससे हर कोई शॉक रह गया। एक्ट्रेस इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ऐसे में एक्ट्रेस का परिवार और उनके चाहने वाले उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े हुए हैं।

    हर कोई सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट साझा कर रहा है। जल्द अभिनेत्री के ठीक होने की भी दुआ कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम ब्यवॉफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने अपने इंस्टा पर कुछ पोस्ट नहीं किया है।

    कौन हैं हिना खान का ब्वॉयफ्रेंड 

    हिना खान सालों से रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं। अक्सर ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे फोटोज भी साझा करता रहता है। बता दें, रॉकी पेशे से एक राइटर हैं। इसके अलावा रॉकी ने हिना के साथ मिलकर फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा है। उन्होंने HiRo Films नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की सह-स्थापना की है।

    यह भी पढे़ं- Hina Khan से पहले ये एक्ट्रेसेज ब्रेस्ट कैंसर का हुई थीं शिकार, एक ने 50 साल की उम्र में झेला ये दर्द

    हिना और रॉकी की लव स्टोरी

    हिना खान और रॉकी जयसवाल की लव स्टोरी कहते हैं। शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से शुरू हुई। इस शो का हिस्सा हिना साल 2009 में बनी थीं। रॉकी और हिना खान शुरुआत में अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और ये रिश्ता साल 2024 तक कायम है। 

    बिग बॉस 11 में पहुंचे थे रॉकी 

    रॉकी हिना को सपोर्ट करने फेमस शो बिग बॉस सीजन 11 में भी नजर आए थे। पहली बार इस कपल ने अपना रिश्ता इसी शो पर दूनिया के साथ ऑफिशियल किया था।

    शादी को लेकर क्या सोच रखता है ये कपल

     हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में रॉकी जयसवाल ने अपनी शादी की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा था कि , “हम कई सालों से एक साथ हैं और उन सभी उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं जो एक शादीशुदा कपल शादी के बाद गुजरता है। मानसिक रूप से हम वही हैं। हम किसी सामाजिक टैग के लिए कुछ नहीं करना चाहते और केवल इसके बारे में आधिकारिक होना ही जरूरी नहीं है।

    इसके हिना खान ने भी कहा था कि उन्हें शादी पसंद नहीं है।  शादी करने के लिए इतना सामाजिक दबाव क्यों है। जब आप एक मजबूत रिश्ते में होते हैं और सब कुछ ठीक होता है, तो आप किसी व्यक्ति से प्यार क्यों नहीं कर सकते।"

    यह भी पढ़ें- Breast Cancer से जूझ रही हैं एक्ट्रेस Hina Khan, जानें इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके