Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म देने वाली से शक्तिशाली और कौन हो सकता है- अभिनेत्री शिव्या पठानिया

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 03:38 PM (IST)

    लड़कियों में कभी-कभी आत्मविश्वास की कमी हो जाती है उनको यह चीज समझना जरूरी है। कहते भी हैं कि मन की शक्ति ही तन की शक्ति है। अगर आप अपने मन में कुछ करन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेरा पूरा ध्यान मेरे इसी शो पर है। हर हर महादेव!

    दीपेश पांडेय। धारावाहिक राधा कृष्ण में राधा व राम सिया के लव कुश में सीता का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री शिव्या पठानिया धारावाहिक बाल शिव में देवी पार्वती का किरदार निभा रही हैं। एक के बाद एक देवियों का किरदार निभा रही शिव्या इसे अपने लिए एक आशीर्वाद की तरह मानती हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान शिव को समर्पित सावन महीने का अनुभव व्यक्तिगत तौर आपके लिए कैसा रहता है?

    बचपन से ही मेरे शिमला वाले घर में सावन के महीने में आयोजन होते आ रहे हैं। मेरी मां ने तो करीब 28 वर्ष तक सावन के सोमवार के व्रत रखे हैं। शो में मैं पार्वती के किरदार में सावन के सोमवार के व्रत रख रही हूं और व्यक्तिगत तौर पर भी रख रही हूं। हालांकि मैं पहली बार सावन के सोमवार के व्रत कर रही हूं। मेरे माता-पिता हाल ही में पहली बार सावन में मेरे पास मुंबई आए हैं। इसलिए यह सावन मेरे लिए काफी दिलचस्प और भक्ति भावनाओं से भरा चल रहा है।

    ...और बारिश?

    मुझे बारिश में भीगना बहुत पसंद है। मुंबई आने के बाद पहली बारिश में भीगना मेरे लिए एक त्योहार जैसा बन गया है। इन दिनों छुट्टी मिलने के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर जाती हूं और जी भरकर भीगती हूं।

    राधा, सीता और अब पार्वती, इन किरदारों को निभाने के बाद अपने जीवन में क्या बदलाव देखती हैं?

    इन किरदारों को निभाने से पहले मैं बहुत चंचल थी। एक जगह टिक के नहीं बैठ सकती थी। इन किरदारों को निभाते हुए मुझे सभी देवियों के बारे में गहराई से समझना पड़ा। सीता से मैंने धैर्य, राधा से निस्वार्थ प्यार का वास्तविक मतलब, पार्वती से अपने व्यक्तित्व को मजबूत बनाना सीखा है। मैंने इस शो में ही देवी के 18 अलग-अलग रूपों को समझा है। जीवन और करियर में स्थायी होना और संतुलन बनाना मैंने इन्हीं किरदारों से सीखा है और अब भी सीख रही हूं।

    पहले इस तरह के किरदार निभा चुके कई कलाकार टाइपकास्ट होने की शिकायत करते हैं, आपको कभी वह डर नहीं लगा?

    मुझे ऐसा डर बिल्कुल भी नहीं लगता है, क्योंकि हाल ही में मेरी पहली वेब सीरीज शूरवीर डिज्नी प्लस हाटस्टार पर रिलीज हुई है, जिसमें मेरा काम पिछले कामों से बिल्कुल अलग है। मेरा मानना है कि एक कलाकार को पानी की तरह होना चाहिए, उसे चाहे जिस किरदार में डाला जाए, उसमें वह अच्छी तरह से ढल जाए। शायद अब वह वक्त निकल चुका है, जब आप कोई एक किरदार निभाकर उसी में बंधे रहते हैं। अब मैं अलग-अलग प्लेटफाम्र्स पर अलग-अलग चीजें करने के लिए देख रही हूं। बाकी देवियों का किरदार निभाने का मौका मिलना मैं अपने लिए आशीर्वाद की तरह मानती हूं।

    महिला सशक्तीकरण की दिशा में आप सबसे जरूरी क्या चीजें मानती हैं?

    महिला सशक्तीकरण की दिशा में महिलाओं का खुद पर भरोसा करना और कभी किसी मामले में खुद को कमजोर न समझना सबसे जरूरी चीजें हैं। महिलाएं इस धरती पर नए जीवन को जन्म देती हैं, उनसे ज्यादा शक्ति और ममता भला और किसमें हो सकती है। 

    आत्मनिर्भर और सशक्त महिला बनने की प्रेरणा आपको किससे मिली?

    मेरी सबसे पहली प्रेरणा और गुरु मेरी मां ही हैं। उन्होंने हमेशा से मुझे सिखाया है कि लड़की को वित्तीय व वैचारिक दोनों रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए। मुझे याद है जब पहली बार मुंबई से आडिशन के लिए फोन आया था तो मैंने मना कर दिया था। मुझे लगा कि मेरे घरवाले नहीं मानेंगे, लेकिन मम्मी ने मुझसे कहा कि तुम मुंबई जाओगी और आडिशन दोगी। उन्होंने स्कूल के दिनों में भी मुझे सिखाया था कि कभी रोकर घर नहीं आना है, खुद जवाब देना है और सही के लिए खड़े रहना है। यह सीख मुझे इस इंडस्ट्री में भी काम आ रही है।

    क्या भविष्य में किसी और देवी का किरदार निभाने की इच्छा है?

    इस शो में देवी पार्वती का किरदार निभाते-निभाते मैंने लगभग देवी के हर किरदार को जी लिया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि देवी के इतने सारे रूप और शक्तियां होंगी। फिलहाल तो कोई ऐसा नाम मन में नहीं आ रहा है, जिनका किरदार निभाने की मेरी इच्छा हो, लेकिन उम्मीद है कि एक्टिंग के सफर में ऐसे कई किरदार आएंगे। फिलहाल तो सावन चल रहा है और मेरा पूरा ध्यान मेरे इसी शो पर है। हर हर महादेव!