Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहां गुम हो गईं 70 के दशक की 'लैला' Ranjeeta Kaur, खूबसूरती में हेमा मालिनी को भी देती थीं टक्कर

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 06:15 PM (IST)

    रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती से एक दम से सनसनी मचा थी। लेकिन आज ये एक्ट्रेस गुमनामी के साये में कहीं गुम हैं। अब वह कैसी दिखती हैं हर किसी के मन ये सवाल उमड़ता है। चलिए हम आपको रंजीता के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते हैं।

    Hero Image
    अभिनेत्री रंजीता कौर अब कहां हैं (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परवीन बाबी, जीनत अमान और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी कई दिग्गज एक्ट्रेसेज का दबदबा 70 के दशक में हिंदी सिनेमा में बखूबी कायम था। लेकिन इनको टक्कर देने के लिए रंजीता कौर नाम की सनसनी आई और आते ही वह हर तरफ छा गईं। खूबसूरती और कमाल की अदाकारी के दम पर उन्होंने रातरातों अपनी पहचान बनाई। लेकिन समय रहते रंजीता की यादें भी धुंधली हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उनके बारे में जानने को लेकर फैंस आज भी काफी उत्सुक रहते हैं। वह अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। आइए हम आपको अब सिनेमा की लैला के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।  

    कहां हैं रंजीता कौर

    कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को...1976 में फिल्म लैला मजून का ये आइकॉनिक सॉन्ग रंजीता कौर पर फिल्माया गया था। इस मूवी से ही उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया। ऋषि कपूर के साथ नजर आने वालीं  रंजीता ने फिल्म में लैला की भूमिका निभाई थी, जिससे उनको इंडस्ट्री की लैला कहा जाने लगा। 

    ये भी पढ़ें- 5 सिंगर्स ने मिलकर गाए थे Amitabh Bachchan की फिल्म के गाने, ‘ड्रीम गर्ल’ संग बिग बी ने लड़ाया था रोमांस

    रंजीता के चेहरे का नूर, झील सी आंखों और खूबसूरती को देख हर कोई उनका दीवाना होने लगा था। 70 से 80 के दशक में उन्होंने अपनी लीग की एक्ट्रेसेज को कड़ा मुकाबला दिया। लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। आईएमडीबी की रिपोर्ट्स के अनुसार रंजीता कौर फिलहाल अमेरिका के नोरफॉल्क वर्जीनिया में रहती थीं। 

    अभिनेत्री के साथ उनका परिवार भी वहीं स्टे करता था, जिनमें उनके पति राज मसंद और बेटा स्काई मसंद शामिल हैं।

    हालांकि, कहा जाता है कि कुछ साल पहले ही वह पुणे के कोरेगांव पार्क में सैटल हो गई हैं और अब अभिनय की दुनिया से 67 साल की रंजीता ने खुद को पूरी तरह से अलग कर दिया है। वक्त के साथ अब रंजीता का लुक भी काफी हद तक बदल गया है।

    47 फिल्मों से कमाया नाम

    रंजीता 1976 से लेकर 1990 तक फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव रही थीं। इसके बाद 2005 से लेकर 2012 के बीच उन्होंने सिर्फ 3 मूवीज में काम किया। इस आधार पर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 47 फिल्मों में काम किया था। जिनमें कुछ मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • लैला मजनू (1976)

    • अंखियों के झरोखे से (1978)

    • पति पत्नी और वो (1978)

    • आप तो ऐसे न थे (1980)

    • हमसे बढ़कर कौन (1981)

    • राजपूत (1982)

    • सत्ते पे सत्ता (1982)

    • बाजी (1984)

    • किस्मतवाला (1986)

    • दो कैदी (1989)

    • गुनाहों का देवता (1990)

    आखिरी बार इस मूवी में दिखीं थीं रंजीता

    बतौर अभिनेत्री रंजीता कौर को आखिरी बार फिल्म जिंदगी तेरे नाम में देखा गया था। जो साल 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन रंजीता कौर के कमबैक के तौर पर इसे याद किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- जब पहले ही दिन कैंसिल हो गई थी Sholay की शूटिंग, अमिताभ-जया पर फिल्माया जाना था ये खास सीन