जब अचानक ही साल 2019 में सुशांत सिंह राजपूत ने डिलीट कर दिए थे इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट्स, जनिए क्या थी इसके पीछे की वजह
सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे लेकिन जब एक दिन अचानक सुशांत ने अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए थे तब उनके फैंस हैरान हर गए थे। क्या ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरे होने में महज 4 दिन ही बाकी है और अब भी केस की जांच जारी है। सुशांत ने बीते साल 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन को इतना वक्त बीत जाने के बाद भी उनके फैंस के लिए ये यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस उन्हें याद कर आज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। सुशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, लेकिन जब एक दिन अचानक सुशांत ने अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए थे तब उनके फैंस हैरान हर गए थे। क्या आप जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया?
View this post on Instagram
अचानक ही डिलीट किए थे इंस्टा पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत साल 2019 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अचानक ही अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे। एक्टर के ऐसा करने से उनके फैंस एक दम हैरान रह गए थे, हालांकि बाद में सुशांत सिंह राजपूत ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंनो क्यों सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए थे।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताई थी पोस्ट डिलीट करने की वजह
सुशांत सिंह राजपूत ने मेन्स एक्सपी को दिए अपने इंटरव्यू में पोस्ट डिलीट करने की असली वजह का खुलासा किया था। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग हमेशा ही अपने वास्तविक विचारों, अपने काम और अपने लिए की नई योजनाओं के एक ऑनेस्ट डॉक्यूमेंटेशन के रूप में भी करता हूं, ताकि जब भी मुझे जरूरत हो मैं अपने विचारों को उनकी धारणाओं में वापस ढूंढ सकूं, और उनके मूवमेंट को देख सकूं।'
View this post on Instagram
एक्टर की आखिरी फिल्म
सुशांत सिंह राजपूत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे!' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत के अभिनय की जमकर तारीफ की हुई। 'काय पो छे!' के बाद उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'पीके', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी फिल्में की थीं। वहीं उनकी अगली फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।