Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेक्सी' सनी ने सीखा रजनीकांत का एक्शन

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2015 08:12 PM (IST)

    बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने हाल ही में एक गाने की शूटिंग के दौरान रजनीकांत के स्टाइल की नकल करना सीखा। सुपरस्टार रजनीकांत की नकल करने में जहां बड़े-बड़े कलाकारों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, सनी को इसे सीखने में खासी परेशानी हुई।

    मुंबई। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने हाल ही में एक गाने की शूटिंग के दौरान रजनीकांत के स्टाइल की नकल करना सीखा। सुपरस्टार रजनीकांत की नकल करने में जहां बड़े-बड़े कलाकारों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, सनी को इसे सीखने में खासी परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी की आनेवाली फिल्म एक पहेली लीला के सुपरहीट गाने सैंया सुपरस्टार की शूटिंग के दौरान सनी को चश्मा लगाकर रजनीकांत की नकल करनी थी। रजनीकांत जिस स्टाइल से चश्मा पहनते है, कुछ ऐसा ही सनी को भी करना था। जाहिर है रजनीकांत जैसा एक्शन कर पाना इतना भी आसान नहीं है, भले ही वह सामान्य सा चश्मा पहनना ही क्यों ना हो।

    ऐसे में सनी की मदद के लिए फिल्म के सहनिर्माता और कोरियोग्राफर अहमद खान आगे आए। कहा जाता है कि अहमद इस एक्शन के उस्ताद है। उन्होंने आधे घंटे तक सनी से लगातार प्रैक्टिस करवाई, फिर जाकर सनी इस गाने में ग्लैमर के साथ एक्शन का तड़का लगाने को तैयार हुई।

    सनी लियोन का कहना है कि वो रजनीकांत की बहुत बड़ी फैन है और उनके एक्शन की नकल में कोई गलती नहीं करना चाहती थी। आखिरकार जब मुंबई के फिल्मसिटी में गाने की शूटिंग चालू हुई तो सनी उसी स्टाइल, एक्शन और स्पीड से रजनीकांत का एक्ट कर पाने में सफल हुई।

    'एक पहेली लीला' में सनी ने डबल रोल प्ले किया है। इस फिल्म की कहानी 300 सालों तक चलती है। इस फिल्म में सनी के अलावा जय भानूशाली और रजनीश दुग्गल भी है। 'एक पहेली लीला' के लेखक व निर्देशक बॉबी खान हैं। इस फिल्म के निर्माता है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान, सायरा खान और पेपर डॉड इंटरटेनमेंट। अगले महीने यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

    देखेः फिल्म से ऐसे हुए एक्साइटेड कि म्यूजियम में ही हो गए शुरू

    देखेः 'दीया और बाती' की हीरोइन ने हीरो को जड़ा तमाचा!