Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahrukh Khan ने 9 साल पहले जब तोड़ दिया था बेटी सुहाना को दिया ये वादा, पिता की इस हरकत से भड़क गई थीं

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 04:28 PM (IST)

    शाहरुख खान न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं शाहरुख का उनके तीनों बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान उनके लिए बेहद खास है।

    Hero Image
    Photo Credit- Shahrukh Khan Suhana Khan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं शाहरुख का उनके तीनों बच्चों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान उनके लिए बेहद खास है। वह अपनी बेटी के लिए कुछ करने को तैयार रहते हैं। वह अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। उसकी हर बात मानते हैं लेकिन वह सुहाना से किया एक वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बात को लेकर उनकी लाड़ली बेटी सुहाना उनसे न सिर्फ नाराज रहती हैं बल्कि काफी दुखी भी हैं। वहीं शाहरुख को भी बेटी से किया वादा पूरा न कर पाने का काफी दुख है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    दरअसल, ये बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान को सिगरेट पीने की काफी बुरी तल है। वहीं फिल्मों में रोल करते हुए शाहरुख की सिगरेट की लत काफी बढ़ गई है। हलांकि वह इस तल को चाहते हैं लेकिन वो इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। इस बात को लेकर शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना से कई बार डांट भी चुके हैं। 

    बता दें कि शाहरुख खान ने साल 2011 में इस वाकये का जिक्र तब किया था जब वह अपनी फिल्‍म 'रा.वन' का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने बताया था, 'सुहाना से वादा नहीं निभाने के कारण खूब डांट भी पड़ी थी। शाहरुख ने बताया कि उन्‍होंने सुहाना से वादा किया था कि वह धूम्रपान करना यानी सिगरेट पीना छोड़ देंगे। लेकिन आज तक वह अपनी इस बुरी आदत को छोड़ नहीं पा रहे हैं।'

     

    शाहरुख ने फिल्‍म प्रमोशन के दौरान कहा, 'वह हर प्लेटफॉर्म ये बात कहना चाहते हैं। ये बात बेहद ही शर्मनाक है कि हम फिल्मों में धूम्रपान नहीं करने की सलाह और सीख देते हैं। जबकि असल जिंदगी में इसका पालन नहीं करते। लेकिन मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं। पर मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।' 

    शाहरुख खान आगे कहते हैं, 'सिगरेट की लत छोड़ने के लिए आपको वक्त चाहिए होता है। सुहाना कहती हैं कि पापा आपने कहा था कि आप स्मोकिंग छोड़ देंगे। लेकिन मैं पूरी तरह से सिगरेट नहीं छोड़ पाया। हां मैंने इसकी संख्या जरूर कम कर दी है। अब मैं दिन में छह-सात सिगरेट ही पीता हूं। मैं कोश‍िश कर रहा हूं कि इस संख्‍या को और कम कर सकूं।'