Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आमिर खान से बदला लेने पर उतारू हुए थे सलमान, 'Kutte-11' टीम संग मिलकर सिखाया था सबक

    आमिर खान और सलमान खान को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों ने ही 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। आमिर-सलमान दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि एक समय ऐसा आया था जब सलमान खान अपने जिगरी दोस्त आमिर से बदला लेने पर उतारू हो गए थे क्या है ये दिलचस्प किस्सा यहां पर पढ़ें।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 14 May 2024 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    सलमान की 'Kutte-11' टीम ने मिलकर सिखाया था आमिर खान को सबक/ फोटो- Dainik Jagran Graphic

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में इंडस्ट्री में तीन खान राज करते हैं शाह रुख खान-सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान। इन तीनों ही सितारों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। आपस में तीनों की दोस्ती भी काफी अच्छी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान के बीच भले ही झगड़े की खबरें आ चुकी हो, लेकिन आमिर खान और सलमान खान का रिश्ता हमेशा से ही अच्छा रहा है।

    दोनों एक-दूसरे के काफी करीब रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था जब सलमान ने खुद की एक क्रिकेट टीम बनाई थी और सलमान खान को आउट किया था। उस समय पर सलमान खान ने भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट से बदला लेकर ही दम लिया। क्या है ये दिलचस्प किस्सा पढ़ें-

    सलमान खान की टीम का नाम था कुत्ते 11

    आमिर खान और सलमान खान दोनों ही क्रिकेट खेलने के कितने शौकीन हैं ये तो हम अक्सर देखते आए हैं। एक समय तो ऐसा था, जब सलमान खान खुद की क्रिकेट टीम चलाते थे।

    यह भी पढ़ें: जब उड़ी थी Salman Khan की बहन अर्पिता खान के तलाक की खबर, पति आयुष शर्मा रह गए थे दंग, मीडिया में मचा था तहलका

    सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में 'हीरामंडी' अभिनेता नासिर खान ने आमिर और सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा,

    "एक क्रिकेट का बहुत फेमस किस्सा है, आमिर की 'कयामत से कयामत तक' लगी थी और 'मैंने प्यार किया' लगने वाली थी। उस समय हम क्रिकेट बहुत खेलते थे। तो उस समय हम आमिर खान की टीम के साथ खेल रहे थे। हमारी (Salman Khan Team) टीम का नाम था कुत्ते-11, तो जब अनाउंस होता था लायन ये वो... फिर वो बोलते थे अब आ रहे हैं जुहू से लायन वर्सेज कुत्ते-11। वो हमारी टीम का नाम बोलते-बोलते रुक जाते थे।

    आमिर खान से बदला लेकर ही मानें सलमान खान

    नासिर खान के क्रिकेट का दिलचस्प किस्सा आगे बढ़ाते हुए कहा, "उस समय पर मुझे याद है कि आमिर खान (Aamir Khan) ने सलमान खान को आउट किया था। आमिर काफी अच्छे बैट्समैन थे। जैसे ही आमिर खान ने सलमान को आउट किया, तो वह एकदम ताव में आ गया और उसने कहा कि अब मैं इसे आउट करके ही दम लूंगा। उसके बाद आमिर खान का कैच सलमान खान ने पकड़ा"।

    नासिर खान ने ये भी बताया कि दोनों के बीच में कॉम्पीटिशन था, लेकिन कभी भी दोनों की दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ा। एक प्रोफेशनल राइवलरी रही है, लेकिन दोनों दोस्त हैं।

    यह भी पढ़ें: 25 साल बाद आएगी Aamir Khan की 'सरफरोश 2'? ACP अजय सिंह राठौड़ के किरदार में होगी वापसी