Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू अजीब है बार-बार यहां क्यों आता है' जब सलमान खान ने जीजा आयुष शर्मा से कही ये बात

    एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं सलमान भाई से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है? इतना सुनते ही शो में ठहाके गूंजने लगे। कपिल सलमान अर्चना सभी हंस रहे थे।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 20 Nov 2021 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: The Kapil Sharma Show social media

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान आजकल अपनी नई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की रिलीज को लेकर काफी बिजी हैं। फिल्म में सलमान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं। फिलहाल ये दोनों ही जीजा, साले फिल्म की प्रमोशन के चलते व्यस्त हैं। इसी क्रम में सलमान और आयुष 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंच गए। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान, आयुष, एक्ट्रेस महिमा मकवाना और डायरेक्टर महेश मांजरेकर के साथ कपिल शर्मा मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने आयुष से कही ये बात

    प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा आयुष से पूछते हैं, 'जैसे आप घर पर मिलते हो तो फैमिली मेंबर की तरह बैठे हो, लेकिन जब सेट पर आप सलमान भाई के सामने खड़े हो तो कितना फर्क आपको दिखता है? इस पर आयुष कहते हैं, 'बहुत ज्यादा फर्क होता है। लगभग हर दूसरे दिन हम इनसे मिलने जाते हैं और हंसी-मजाक करके घर वापस आ जाते हैं। एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं सलमान भाई से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है?' इतना सुनते ही शो में ठहाके गूंजने लगे। कपिल, सलमान, अर्चना सभी जोर-जोर से हंस रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    कपिल को सलमान ने दिया ये जवाब

    प्रोमो वीडियो में एक और सीन है जब शो के दौरान कपिल, सलमान खान से पूछते हैं, 'रियल लाइफ में आप एक बेडरूम हॉल वाले घर में रहते हैं। रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते हैं? इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, 'कभी-कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है, जिस पर आप करते हो, लेकिन आजकल बहुत कम हो गया है'। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    26 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 

    शो में सलमान खान ने अर्चना पूरन सिंह के साथ 'पहला-पहला प्यार है' गाने पर डांस किया। बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' का यह एपिसोड रविवार को टेलिकास्ट होगा। वहीं 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। काफी लंबे समय के बाद सिनेमाघर में सलमान खान की फिल्म रिलीज हो रही जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।