Ranbir Kapoor: जब रणबीर कपूर को प्रिंसिपल ने जड़े थे थप्पड़, एक्टर ने किया बचपन की शैतानियों से भरा किस्सा
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान कॉमेडी शो में पहुंचे एक्टर ने अपना एक पुराना किस्सा शेयर किया जिसे सुन उनके फैंस की हंसी नहीं रुक रही।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर अक्सर अपनी शैतानियों के किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में फिल्म तू 'झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने के साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से भी शेयर किए। रणबीर ने बताया कि एक बार प्रिंसिपल ने उन्हें बीच कॉरिडोर में थप्पड़ मारे थे। उनके फैन क्लब ने शो की एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
रणबीर ने बताया बचपन का किस्सा
रणबीर कपूर ने ये खास किस्सा द कपिल शर्मा शो में शेयर किया। इस वीडियो क्लिप में रणबीर कहते नजर आ रहे हैं, 'मुझे याद है, क्लास चल रही थी, ऐसा पीरियड चल रहा था जो बहुत बोरिंग था, तो मैं ऐसे ही झुककर क्लास के बाहर जा रहा था पाजी। मैंने ऊपर देखा तो मेरा प्रिंसिपल ऐसे खड़ा था। मेरे कान से मुझे ऐसा पकड़ा और एक कॉरिडोर होता था उसने ऐसे झपाक से थप्पड़ मारते हुए मुझे यहां लेकर गया। फिर उसने मेरे बाल पकड़े मुझे थप्पड़ मारते हुए मोड़ा और वापस ले गया। फिर उसके बाद उन्होंने पूछा मुझसे कि तुम ये क्या कर रहे थे।' इसके बाद कपिल शर्मा बोले, 'तो ये नहीं बोला कि थप्पड़ मारने से पहले क्यों नहीं पूछा।'
वीडियो हुआ वायरल
रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस इस वीडियो को खास पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
8 मार्च को होगी रिलीज
लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में म्यूजिक प्रितम और आवाज अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने दी है। वहीं इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।